Fire in China’s skyscraper: चीन की एक गगनचुम्बी बिल्डिंग में लगी भीषण आग, बिल्डिंग की दर्ज़नभर मंज़िलें जलकर हुई ख़ाक़- देखें Video

Fire in China’s skyscraper: चीन की एक गगनचुम्बी बिल्डिंग में लगी भीषण आग, बिल्डिंग की दर्ज़नभर मंज़िलें जलकर हुई ख़ाक़- देखें Video

हुनान,चाइना: Fire in China’s skyscraper-
चीन के हुनान प्रान्त के चांग्शा शहर में आज एक गगनचुम्बी इमारत में लगी भीषण से अफ़रातफ़री मच गयी। इस भयंकर अग्निकाण्ड में गगनचुम्बी इमारत की दर्ज़नभर मंज़िलें जलकर ख़ाक़ हो गयी। हालाँकि इस अग्निकाण्ड में किसी के हताहत होने की कोई ख़बर नहीं है।Fire in China's skyscraper

वीडियो में देखा जा सकता है कि यह आग इतनी भयानक थी कि चारों ओर अफ़रातफ़री का माहौल था। स्थानीय मीडिया के अनुसार दमकल कर्मियों को आग पर क़ाबू पाने और रेस्क्यू करने में बड़ी मशक्कत करनी पड़ी। बताया जा रहा है कि इस गगनचुम्बी इमारत में चाइना की सरकारी दूरसंचार कम्पनी ‘चाइना टेलीकॉम’ का भी ऑफिस हैं।

चाइना के राष्ट्रीय चैनल CCTV द्वारा जारी एक वीडियो में इस विशाल बिल्डिंग में लगी भयंकर आग की लपटें उठती दिखायी गयी है, जिससे पूरे आकाश में धुआँ-धुआँ दिखायी दे रहा है।
देखें यह Video-

यह भी पढ़ें- भारत में हिजाब में लड़कियां पढ़ाई नहीं कर सकती और विदेशों में लड़कियां हिजाब पहनकर खेल में विश्व कीर्तिमान कर रही हैं स्थापितTurkey Hijabi Girl Kubra Dagli

Author: Farhad Pundir(Farmat)