Fire in China’s skyscraper: चीन की एक गगनचुम्बी बिल्डिंग में लगी भीषण आग, बिल्डिंग की दर्ज़नभर मंज़िलें जलकर हुई ख़ाक़- देखें Video
हुनान,चाइना: Fire in China’s skyscraper-
चीन के हुनान प्रान्त के चांग्शा शहर में आज एक गगनचुम्बी इमारत में लगी भीषण से अफ़रातफ़री मच गयी। इस भयंकर अग्निकाण्ड में गगनचुम्बी इमारत की दर्ज़नभर मंज़िलें जलकर ख़ाक़ हो गयी। हालाँकि इस अग्निकाण्ड में किसी के हताहत होने की कोई ख़बर नहीं है।
वीडियो में देखा जा सकता है कि यह आग इतनी भयानक थी कि चारों ओर अफ़रातफ़री का माहौल था। स्थानीय मीडिया के अनुसार दमकल कर्मियों को आग पर क़ाबू पाने और रेस्क्यू करने में बड़ी मशक्कत करनी पड़ी। बताया जा रहा है कि इस गगनचुम्बी इमारत में चाइना की सरकारी दूरसंचार कम्पनी ‘चाइना टेलीकॉम’ का भी ऑफिस हैं।
चाइना के राष्ट्रीय चैनल CCTV द्वारा जारी एक वीडियो में इस विशाल बिल्डिंग में लगी भयंकर आग की लपटें उठती दिखायी गयी है, जिससे पूरे आकाश में धुआँ-धुआँ दिखायी दे रहा है।
देखें यह Video-
— China in Pictures (@tongbingxue) September 16, 2022