Firing In Jerusalem Al Aqsa Mosque: येरुशलम की अल-अक्सा-मस्जिद में इज़राइली पुलिस द्वारा मस्जिद में इबादत कर रहे फ़िलिस्तीनी लोगों पर फ़ायरिंग से मची भगदड़
Firing In Jerusalem Al Aqsa Mosque: येरुशलम की अल-अक्सा-मस्जिद में इज़राइली पुलिस द्वारा मस्जिद में इबादत कर रहे फ़िलिस्तीनी लोगों पर फ़ायरिंग से मची भगदड़
येरुशलम: Firing In Jerusalem Al Aqsa Mosque- येरूसलम स्थित मस्जिद अल-अक्सा के परिसर में इबादत कर रहे फिलिस्तीनी श्रद्धालुओं पर इज़राइली पुलिस द्वारा हमला किये जाने की ख़बर है। इज़राइल की पुलिस द्वारा मस्जिद में की गयी फ़ायरिंग के बाद वहाँ भगदड़ मच गयी।
मीडिया रिपोर्ट्स अनुसार आरोप है कि इस दौरान इज़राईलियों द्वारा फिलिस्तीनी लोगों पर स्टन ग्रेनेड बजी दाग़े गये हैं। अल-अक्शा मस्जिद में हुई इस घटना के बाद से वेस्ट बैंक में विरोध प्रदर्शन शुरु हो गये हैं। (Firing In Jerusalem Al Aqsa Mosque)
रिपोर्ट अनुसार इज़रायली सेना का दावा है कि दक्षिणी शहरों में सायरन बजने के बाद गाज़ा से इज़रायल की तरफ़ 9 रॉकेट दाग़े गये हैं। यहाँ पिछले एक वर्ष से वेस्ट बैंक व येरुशलम में हिंसा की घटनाओं में बढ़ोतरी हुई है। लेकिन रमज़ान के महीने में हुई इस घटना से तनाव और बढ़ सकता है।
यह भी पढ़ें- गिरफ़्तार होने के बाद रिहा हुए अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प, कोर्ट ने लगाया 1.22 लाख डॉलर्स का जुर्माना