Firing On Imran Khan: पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान पर चलाई गई गोली, गोली चलाने वाले आरोपी आया कैमरे में, वीडियो आया सामने

Firing On Imran Khan: पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान पर चलाई गई गोली, गोली चलाने वाले आरोपी आया कैमरे में, वीडियो आया सामने

 

पाकिस्तान: Firing On Imran Khan: पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान व पूर्व पाकिस्तानी प्रधानमन्त्री इमरान खान पर एक रैली के दौरान हमलावर ने गोली चला दी।

हमले में इमरान खान घायल हो गये हैं। इमरान खान को उपचार के लिये तुरन्त हॉस्पिटल भर्ती कराया गया है। जानकारी के मुताबिक़ इमरान खान ख़तरे से बाहर हैं। (Firing On Imran Khan)

वायरल हो रही घटना की वीडियो में कुछ युवक हमलावर के हाथ से पिस्टल छीनते हुए नज़र आ रहें हैं। हमलावर ने इस अंदाज़ से कंटेनर के नज़दीक जाकर गोली चलाई कि इमरान खान उसके बिल्कुल ठीक निशाने पर आ गये। हमलावर इमरान खान को सिर्फ़ ज़ख्मी करने की नीयत से नहीं बल्कि मौत सुनिश्चित करने के इरादे से आया था। (Firing On Imran Khan)Firing On Imran Khan

इमरान खान पर हुए हमले के बाद फवाद खान ने कहा इमरान खान के ऊपर हमला पूरे पाकिस्तान के ऊपर हमला है। उन्होंने कहा कि हमारे लीडरर्स के ऊपर बन्दूकों से हमला किया गया है, जो लोग इस हमले के पीछे हैं वह कान खोलकर सुन ले..इसका बदला लिया जायेगा। (Firing On Imran Khan)
यह भी पढ़ें- बीजेपी नेता की दबंगई, चित्तौड़गढ़ सांसद सीपी जोशी ने ज़िला अफ़ीम आफिस के एक कर्मचारी को मारा थप्पड़Chittorgarh BJP MP CP Joshi Slaps Matter

You may also like...