Posted inUP News

Firozabad Fake Inspector Arrested: यूपी के फ़िरोज़ाबाद में अरेस्ट हुआ फ़र्ज़ी इंस्पेक्टर, पुलिस की वर्दी पहन अवैध वसूली कर रहा था 120 किलोग्राम वज़नी व्यक्ति

Firozabad Fake Inspector Arrested: यूपी के फ़िरोज़ाबाद में अरेस्ट हुआ फ़र्ज़ी इंस्पेक्टर, पुलिस की वर्दी पहन अवैध वसूली कर रहा था 120 किलोग्राम वज़नी व्यक्ति

फ़िरोज़ाबाद: Firozabad Fake Inspector Arrested- यूपी के जनपद फ़िरोज़ाबाद में पुलिस ने तीन सितारा इंस्पेक्टर की वर्दी पहनकर अवैध वसूली करने वाले एक 120 वज़नी फ़र्ज़ी इंस्पेक्टर को गिरफ़्तार किया है। गस्त पर गयी पुलिस को किसी ने सूचना दी थी कि तीन सितारा इंस्पेक्टर की वर्दी पहने एक वर्दीधारी भारी भरकम शरीर वाला एक युवक लोगों को धमका रहा है, और लोगों से अवैध वसूली कर रहा है।Firozabad Fake Inspector Arrested

सूचना पर पुलिस को भी शक हुआ और थाना प्रभारी राजेश कुमार पाण्डेय क्षेत्रीय पुलिस चौकी इंचार्ज गौरव शर्मा अपनी टीम ने राजा का ताल के पास जरौली कलां मोड़ पर पहुँचकर देखा तो पुलिस इंस्पेक्टर की वर्दी में एक भारी भरकम शरीर वाला युवक वाहनों को रोककर चेकिंग कर रहा था। जब असली पुलिस ने उससे पूछताछ की तो पहले तो उसने अपना रोब जमाने की कोशिश की, लेकिन बाद में सच उगल दिया।(Firozabad Fake Inspector Arrested)

गिरफ़्तार हुए युवक ने अपना अपना नाम मुकेश यादव यादव और पता कड़कड़ मॉडल-3 साहिबावाद ज़िला ग़ाज़ियाबाद बताया। जबकि फ़र्ज़ी पुलिस आई.डी पर उसका पता सैफ़ई ज़िला इटावा लिखा था। साथ ही अन्य दस्तावेज़ों में कुछ और फ़र्ज़ी पता लिखा पाया गया। (Firozabad Fake Inspector Arrested)

आरोपी युवक ने क़ुबूल किया है कि वह पिछले कुछ समय से इंस्पेक्टर की फ़र्ज़ी आई.डी और फ़र्ज़ी वर्दी का रोब दिखा दिखाकर लोगों से ठगी कर रहा था। पुलिस की सख़्त पूछताछ में आरोपी ने कहा कि वह पुलिस विभाग में नहीं है, वह तो शुरुआत में टोल बचाने के लिये फ़र्ज़ी इंस्पेक्टर की आई.डी और पुलिस की वर्दी पहनकर रोब जमाता था (Firozabad Fake Inspector Arrested)

लेकिन इसके बाद यह काम उसका शौक बन गया। और उसने अपने जेब खर्चे के लिये लोगों से अवैध वसूली करनी शुरु कर दी। इस अवैध उगाही से उसे अच्छी खासी रक़म मिलने मिलने लगी। पुलिस के अनुसार आरोपी के पास से एक कार (वैगनआर) एक पहचान पत्र, 2 पैनकार्, ड्राइविंग लाइसेंस, 3 एटीएम कार्ड , एक मेट्रो ट्रैन यात्रा कार्ड और इंस्पेक्टर का फ़र्ज़ी आई.डी कार्ड और 2200 रुपये नक़द बरामद हुए हैं
यह भी पढ़ें- पुणे रेलवे स्टेशन पर ट्रेन के ऊपर चलते हुए व्यक्ति ने पकड़ा हाई टेंशन तार, हुआ ज़बरदस्त धमाका लेकिन…Pune Ra ilway Station Viral Video