Firozabad fire Accident-6 People Died: यूपी के फ़िरोज़ाबाद में एक घर में लगी आग से 6 लोगों की जलकर मौत- देखें Video
फ़िरोज़ाबाद: Firozabad fire Accident-6 People Died- यूपी के फ़िरोज़ाबाद ज़िले के जसराना थानाक्षेत्र के पाढम क़स्बे में एक घर मे शार्ट सर्किट से लगी आग में 6 लोगों की जलकर दर्दनाक मौत हो गयी है। सूचना पाकर मौक़े पर पहुँची पुलिस और दमकल की 18 गाड़ियों ने बड़ी मशक्कत के बाद आग पर क़ाबू पाया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार नीचे रमन कुमार नाम के एक व्यक्ति की इलेक्ट्रॉनिक्स व फ़र्नीचर की दुकान है और दुकान के ऊपर उनका परिवार रहता है। बीती शाम (मंगलवार) रमन कुमार के मकान में अचानक भयंकर आग लग गयी। आग इतनी ज़बरदस्त थी कि आग की ऊँची ऊँची लपटे देखकर पूरे क़स्बे में हड़कम्प मच गया। (Firozabad fire Accident-6 People Died)
मीडिया रिपोर्ट्स अनुसार इस अग्निकांड में 6 लोगों की जलकर मौत हो गयी। आग लगने का कारण शार्ट सर्किट बताया जा रहा है। जिस समय यह आग लगी उस समय घर के अन्दर परिवार के सभी लोग मौजूद थे। हादसे में रमन कुमार के बड़े बेटे मनोज, उसकी पत्नी, उनके 3 बच्चे और छोटे बेटे नितिन की पत्नी व उसकी एक 6 माह की बच्ची की मौत हो गयी। (Firozabad fire Accident-6 People Died)
#UPCM @myogiadityanath ने जनपद फिरोजाबाद के जसराना में एक दुकान में आग लगने की दुर्घटना में हुई जनहानि पर गहरा दुःख प्रकट किया है।
मुख्यमंत्री जी ने दिवंगतों की आत्मा की शांति की कामना करते हुए शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है।
— CM Office, GoUP (@CMOfficeUP) November 29, 2022
हादसे के समय परिवार के लोगों में से बस रमन और उनका छोटा बेटा नितिन ही बाहर थे। जबकि परिवार के अन्य सभी सदस्य घर ही मौजूद थे जो कि हादसे का शिकार हो गये। फ़िरोज़ाबाद में हुए इस दर्दनाक हादसे पर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गहरा शोक व्यक्त किया है। (Firozabad fire Accident-6 People Died)
यह भी पढ़ें- वृद्ध महिला के घर आया 21.89 लाख रूपये का बिजली का बिल, महिला ने अनोखे तरीक़े से मनाई ख़ुशियां और दिया कोटि-कोटि धन्यवाद