Firozabad Road Accident 5 Died: यूपी के फ़िरोज़ाबाद में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर हुआ भीषण सड़क हादसा, हादसे में 1 बच्चे सहित 5 लोगों की हुई मौत

Firozabad Road Accident 5 Died: यूपी के फ़िरोज़ाबाद में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर हुआ भीषण सड़क हादसा, हादसे में 1 बच्चे सहित 5 लोगों की हुई मौत

 

 

फ़िरोज़ाबाद (यूपी): Firozabad Road Accident 5 Died- उत्तर प्रदेश के फ़िरोज़ाबाद में आज सुबह आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर एक भीषण हादसे में 5 लोगों की मौत हो गयी है। हादसे के शिकार हुए लोग गोरखपुर में शादी में शामिल होने के बाद ट्रैवलर गाड़ी से राजस्थान लौट रहे थे, कि एक स्थान पर रुकी गाड़ी को पीछे से एक इको स्पोर्ट कार ने ज़ोरदार टक्कर मार दी।Firozabad Road Accident 5 Died

तस्वीरों में देखा जा सकता है कि यह टक्कर इतनी ज़बरदस्त थी कि ट्रेवलर का पिछला हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया और 1 बच्चे और 1 महिला सहित 5 लोगों की मौत हो गयी। घटना आज (मंगलवार) सुबह लगभग 09:45 am बजे की है। जानकारी के अनुसार हादसे के शिकार हुए लोग गोरखपुर में शादी में शामिल होकर करके टैंपो ट्रैवलर से वापस राजस्थान के सुजानगढ़ लौट रहे थे।

ट्रेवलर सवार यात्रियों ने नसीरपुर थाना क्षेत्र में नगला जवाहर ग्राम के पास एक स्थान पर लघुशंका के लिये गाड़ी रुकवायी थी। इस दौरान सभी यात्री एक्सप्रेस-वे के किनारे लघुशंका करके वापस गाड़ी में बैठ गये। इन लोगों की ट्रैवलर गाड़ी चलने वाली थी तभी पीछे से आई इको स्पोर्ट कार ने पीछे से टक्कर मार दी। (Firozabad Road Accident 5 Died)

हादसे में इको स्पोर्ट् कार चालक अयांग पुत्र प्रहलाद गुप्ता निवासी बाराड दिल्ली और उसकी बहन वैष्णवी घायल हो गये हैं, जबकि इनकी माता मिथलेश की मौत हो गयी है। घायल अयांग ने बताया कि वह अपनी मौसी की बेटी की शादी के बाद अम्बेडकर नगर से वापस दिल्ली लौट रहा था। (Firozabad Road Accident 5 Died)

घटना की सूचना पर SDM शिकोहाबाद शिवध्यान पाण्डेय CO सिरसागंज प्रवीण तिवारी मय पुलिस फ़ोर्स के घटनास्थल पर पहुँचे, और दुर्घटना में घायल हुए सभी लोगों को स्थानीय सरकारी ट्रामा सेंटर पर भर्ती कराया गया। DM रवि रंजन ने ट्रामा सेंटर पहुँचकर घायलों के उपचार के बारे में जानकारी ली। (Firozabad Road Accident 5 Died)
यह भी पढ़ें- सेना में अभी भी ख़ाली पड़े हैं 1 लाख 35 हज़ार से भी अधिक पद, इस वर्ष हुई 19 हज़ार भर्तियां, केन्द्र सरकार ने राज्यसभा में बतायी यह बात1 lakh posts lying vacant in Indian Army

You may also like...