Posted inViral

First Divorce Party In Bhopal: अजब-ग़ज़ब- भारत में होने जा रही है दुनिया की पहली तलाक़ जश्न पार्टी, इसके लिये बक़ायदा इंवेटिशन कार्ड छपवाकर दिया जा रहा है न्योता

First Divorce Party In Bhopal: अजब-ग़ज़ब- भारत में होने जा रही है दुनिया की पहली तलाक़ जश्न पार्टी, इसके लिये बक़ायदा इंवेटिशन कार्ड छपवाकर दिया जा रहा है न्योता

भोपाल: First Divorce Party In Bhopal-
आमतौर पर देखा जाता है कि लोग शादी समारोह, बर्थ-डे, मुंडन आदि के अवसरों पर अपने परिचतों को आमन्त्रित करने के लिये इनविटेशन कार्ड्स छपवाते हैं। लेकिन आपने आज तक यह नहीं सुना होगा कि किसी ने तलाक़ की ख़ुशी में जश्न पार्टी मनाने के लिये इनविटेशन कार्ड छपवाएं हों?

18 सितम्बर को होगा विवाह विच्छेद कार्यक्रम-
लेकिन ऐसी एक ख़बर वायरल हो रही है, मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल से, जहाँ विवाह विच्छेद समारोह (तलाक़) का एक इनविटेशन कार्ड सोशल मीडिया पर ख़ूब वायरल हो रहा है। जिसमें बाक़ायदा शादी के कार्यक्रम की तरह ही विवाह विच्छेद के कार्यक्रमों के बारे में लिखा गया है। (First Divorce Party In Bhopal)

इस डाइवोर्स इनविटेशन कार्ड के अनुसार मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में 18 सितम्बर को यह तलाक़ की पार्टी आयोजित होने जा रही है। इस अभूतपूर्व विवाह विच्छेद समारोह की चर्चा सिर्फ़ मध्यप्रदेश में ही नहीं बल्कि पूरे देश में सोशल मीडिया के माध्यम से हो रही है। (First Divorce Party In Bhopal)First Divorce Party In Bhopal

कार्यक्रम में होंगे जयमाल विसर्जन, बारात निर्गमन और 7 प्रतिज्ञा जैसे इवेंट्स-
इस इनविटेशन कार्ड में बिल्कुल विवाह समारोह की तरह ही विभिन्न कार्यक्रमों के आयोजन का विवरण लिखा गया है। जैसे जय’माला विसर्जन और बारात के निर्गमन के साथ साथ-साथ जेंट्स संगीत, सद्बुध्दि शुध्दिकरण यज्ञ व मानव सम्मान में कार्य करने हेतु 7 क़दम, 7 प्रतिज्ञा भी दिलाना सम्मिलित है। (First Divorce Party In Bhopal)

कार्यक्रम के आयोजन का उद्देश्य-
इस तलाक़ पार्टी के विगत ढ़ाई वर्षों में तलाक़ लेकर मुसीबत बन गये शादीशुदा जीवन से बाहर आये ऐसे कुल 18 पुरुषों को तलाक़ के सम्मानपूर्वक तलाक़ के दस्तावेज़ दिये जायेंगे। इस अभूतपूर्व विवाह विच्छेद कार्यक्रम के आयोजन का उद्देश्य है कि तलाक़ की प्रक्रिया में जिन पुरुषों ने बहुत मानसिक प्रताड़नायें झेली है, उन्हें नये सिरे से अपनी नई ज़िन्दगी शुरु करने अवसर प्राप्त हो पायेगा। (First Divorce Party In Bhopal)

एक सोसाइटी द्वारा आयोजित होगा यह कार्यक्रम-
इनविटेशन कार्ड के अनुसार यह अनोखा विवाह विच्छेद कार्यक्रम ‘भाई वेलफेयर सोसाइटी’ द्वारा आयोजित किया जा रहा है। इस वेलफेयर सोसायटी के अध्यक्ष ज़की अहमद है। कार्यक्रम आयोजकों के अनुसार इस कार्यक्रम के आयोजन का उद्देश्य लोगों को पुरानी ज़िन्दगी से बाहर निकालकर एक नई ज़िन्दगी के पथ पर आगे बढ़ाना है। (First Divorce Party In Bhopal)
यह भी पढ़ें- मध्यप्रदेश के ग्वालियर में आसमानी बिजली गिरने से एक साथ 16 भैंसों की मौत, गाँव में छाया शोकGwalior 16 Buffaloes Died