First Underwater Train Runs in Kolkata: कोलकाता मेट्रो ट्रेन ने भारत में रचा इतिहास, गंगा नदी के नीचे चली भारत की पहली ट्रेन

First Underwater Train Runs in Kolkata: कोलकाता मेट्रो ट्रेन ने भारत में रचा इतिहास, गंगा नदी के नीचे चली भारत की पहली ट्रेन

 

 

 

कोलकाता: First Underwater Train Runs in Kolkata- एक बड़े इन्तज़ार के बाद आख़िर बुधवार को देश में पहली मेट्रो ट्रेन गंगा नदी के नीचे से दौड़ ही गयी है। बता दें कि भारत में यह पहली अंडरवाटर मेट्रो परियोजना है जिसने गंगा (हुगली) नदी के नीचे से पहली मेट्रो रैक को हावड़ा मैदान तक ले जाकर इतिहास रच दिया है।First Underwater Train Runs in Kolkata

कोलकाता के महाकरण से हावड़ा मैदान स्टेशन तक मेट्रो रेल की रैक नंबर MR-612 ने यह अपनी पहली यात्रा की है। इस रैक ने हुगली नदी को पूर्वाह्न 11.55 बजे पार किया। कोलकाता में इसके लिये हुगली नदी के नीचे एक सुरंग का निर्माण किया गया है। साल्ट लेक में हावड़ा मैदान व सेक्टर V को जोड़ने वाले ईस्ट-वेस्ट मेट्रो कॉरिडोर (East-West Metro Corridor) के बीच हुगली के नीचे 2 सुरंगें बनायी गई हैं। (First Underwater Train Runs in Kolkata)First Underwater Train Runs in Kolkata

कोलकाता मेट्रो रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कौशिक मित्रा ने कहा है कि मेट्रो रेलवे के लिये यह एक बड़ा और ऐतिहासिक क्षण है, क्योंकि बहुत सी बाधाओं को पार करने के बाद अब हम हुगली नदी के नीचे मेट्रो ट्रेन चलाने में कामियाब हुए हैं। कोलकाता व उपनगरों की जनता के लिये एक आधुनिक परिवहन प्रणाली प्रदान करने की दिशा में यह एक ऐतिहासिक और क्रान्तिकारी क़दम है। (First Underwater Train Runs in Kolkata)
यह भी पढ़ें- यूपी में NSA का दुरूपयोग देखिये कि मामला था कर वसूली का और लगा दिया NSA, सुप्रीम कोर्ट ने सपा नेता यूसुफ़ मलिक केस में यूपी सरकार को लगाई फटकार

You may also like...