Fish Alive In Frying Pan Viral Video- अजब ग़ज़ब: गर्म तेल में तलने के दौरान फ्राईपैन में ज़िन्दा हो गयी मुँह कटी मछली, देखिए Viral Video
Fish Alive In Frying Pan Viral Video- अजब ग़ज़ब: गर्म तेल में तलने के दौरान फ्राईपैन में ज़िन्दा हो गयी मुँह कटी मछली, देखिए Viral Video
Fish Alive In Frying Pan Viral Video: इंटरनेट के इस दौर में सोशल मीडिया पर एक से एक हैरतअंगेज़ वीडियो आते रहते हैं, जिन्हें देखकर कई बार तो यक़ीन करना मुश्किल होता है कि क्या ऐसा भी हो सकता है? आजकल सोशल मीडिया पर ऐसी ही एक वीडियो ख़ूब वायरल हो रही है एक मुँह कटी मछली की।
इस वायरल वीडियो में दिख रहा है कि एक व्यक्ति किचन में जब एक मुँह कटी मछली को जैसे ही तलने के लिये खौलते हुए तेल में डालता है तो मछली छटपटाने लगती है। हालाँकि यह वीडियो कहाँ का है? इसका तो पता नहीं। लेकिन इस वीडियो को एक यूज़र ने रेडिट पर शेयर किया है। (Fish Alive In Frying Pan Viral Video)
इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक रसोई में गैस के चूल्हे पर एक फ्राईपैन में तेल खौल रहा है, और उस फ्राई पैन में जब एक व्यक्ति मसाले से लिपटी और मछली को तेल में तलने के लिये डालता है तो मछली खौलते तेल में गिरते ही छटपटाने लगती है। (Fish Alive In Frying Pan Viral Video)
जैसे ही व्यक्ति छटपटाती मछली वाले फ्राईपैन को सिंक के पास ठंडा करने के लिये जाता है तो तब तक मछली शान्त हो जाती है। जैसे ही यह वीडियो को सोशल मीडिया पर अपलोड हुआ तो वायरल हो गया। लेकिन इस वीडियो पर अब एक बहस छिड़ गयी है, कि आख़िर यह मछली ज़िन्दा हुई है तो कैसे..? (Fish Alive In Frying Pan Viral Video)
यह भी पढ़ें- अलीगढ़ में बाइक की टक्कर के बाद हंगामा सांप्रदायिक संघर्ष, पथराव और फ़ायरिंग में कई लोग हुए घायल