Posted inSad News

Florida 2 Planes Crash: अमेरिका के फ्लोरिडा में झील के ऊपर उड़ते हुए 2 विमान आपस में टकराकर झील में समाये, कई लोग हैं लापता

Florida 2 Planes Crash: अमेरिका के फ्लोरिडा में झील के ऊपर उड़ते हुए 2 विमान आपस में टकराकर झील में समाये, कई लोग हैं लापता

फ्लोरिडा: Florida 2 Planes Crash- अमेरिका के फ्लोरिडा शहर में एक झील के ऊपर उड़ते हुए 2 विमान आपस में टकरा गये। जिसमें अभी तक एक व्यक्ति की मौत की पुष्टि हुई है, जबकि बाक़ी की तलाश जारी है। ‘विंटर हेवन” स्थित लेक हार्ट्रिज में हुए इस हादसे में लापता लोगों की तलाश के लिये एक सर्च अभियान शुरू किया गया। हालाँकि कितने लोग इस हादसे का शिकार हुए? इसके बारे में अभी तक कोई सही जानकारी नहीं मिल पायी है।Florida 2 Planes Crash

इस संबंध में पॉल्क काउंटी शेरिफ कार्यालय (Polk County Sheriff’s Office ) के प्रमुख स्टीव लेस्टर ने बताया कि “यह हादसा ऑरलैंडो से लगभग 65 किलोमीटर दक्षिण पश्चिम में विंटर हेवन (Winter Haven) में हुई। वहीं विएशन मिनिस्ट्री ने दुघर्टनग्रस्त एक विमान की पहचान ‘Piper J-3 floatplane’ के रूप में की है, जबकि दूसरे दुर्घटनाग्रस्त विमान के बारे में अभी कोई जानकारी उपलब्ध नहीं हो पायी है। (Florida 2 Planes Crash)

मीडिया रिपोर्ट्स अनुसार इस दूसरे विमान ने कहाँ से उड़ान भरी थी? इसका भी कोई पता नहीं चल पाया है। इस मौक़े पर मौजूद लोगों का कहना है कि झील (Winter Haven) के ऊपर आसमान में 2 विमान आपस में टकराकर झील में समा गये हैं। एक विमान तो पानी की गहराई में ही समा गया है। (Florida 2 Planes Crash)

जबकि दूसरे विमान का पिछला हिस्सा पानी के ऊपर दिख रहा था। जब यें दोनों विमान आपस में टकराये तो एक बड़ा ज़ोरदार धमाका हुआ था। मौक़े पर मौजूद लोगों ने इस हादसे की जानकारी तुरन्त पुलिस को दी। सूचना मिलते ही मौक़े पर पुलिस और बचाव दल पहुँचें और रेस्क्यू में तो एक व्यक्ति का शव बरामद हुआ। (Florida 2 Planes Crash)
यह भी पढ़ें- बांग्लादेश की राजधानी ढाका में बहुमंज़िला बिल्डिंग में धमाका होने से 2 महिलाओं सहित 17 लोगों की मौत हो गयीDhaka building blast 19 Died