France Lathi Charge On Hamas Supporters: यह ख़बर एक वायरल वीडियो के आधार पर लिखी जा रही है। जिसे सोशल मीडिया ‘X’ (पूर्व नाम Twitter) पर Catch Up नाम के एक यूज़र ने शेयर किया है
फ्रांस: France Lathi Charge On Hamas Supporters- हमास और इज़राइल के बीच छिड़े युद्ध के बीच फ्रांस से एक वीडियो सामने आया है, जिसमें हमास का समर्थन कर रहे फ्रांसीसी नागरिकों को पुलिस ने दौड़ा दौड़ाकर पीटा।
हालाँकि हम इस वीडियो की अपने स्तर पर कोई पुष्टि नहीं करते हैं, यह ख़बर एक वायरल वीडियो के आधार पर लिखी जा रही है। जिसे सोशल मीडिया ‘X’ (पूर्व नाम Twitter) पर Catch Up नाम के एक यूज़र ने शेयर किया है। लेकिन इस viral वीडियो पर लोगों के अपने ख़ूब रिएक्शन दिये हैं। (France Lathi Charge On Hamas Supporters)
It's illegal to support terror organizations in France. Police break up a massive protest celebrating Hamas. pic.twitter.com/lmla37iolQ
— Catch Up (@CatchUpFeed) October 10, 2023
आप भी इस Viral वायरल में देख सकते हैं कि फ्रांस की पुलिस हमास के समर्थकों को दौड़ा-दौड़ाकर पीट रही है। इस वीडियो में स्पष्ट दिखाई दे रहा है कि फ्रांस पुलिस अपने यहाँ क़ानून और शान्ति की व्यवस्था बनाये रखने के लिये हमास आतंकियों के समर्थकों पर पूरी बर्बरता के साथ लाठीचार्ज कर रही है। (France Lathi Charge On Hamas Supporters)
वहीं जहाँ फ़िलिस्तीन समर्थित हमास को विश्वभर के कई मुस्लिम देशों और मुस्लिम संगठनों से समर्थन भी मिल रहा है, तो वहीं दूसरी ओर अमेरिका,भारत सहित कई देशों का इज़राइल को भी समर्थन मिल रहा है। इज़राइल की ओर से भी हमास को जवाबी कार्यवाही में कड़ी टक्कर दी जा रही है। (France Lathi Charge On Hamas Supporters)