France Lathi Charge On Hamas Supporters: फ्रांस में पुलिस ने हमास समर्थकों पर किया लाठीचार्ज, पुलिस ने दौड़ा-दौड़ाकर पीटा- Video आया सामने

France Lathi Charge On Hamas Supporters: यह ख़बर एक वायरल वीडियो के आधार पर लिखी जा रही है। जिसे सोशल मीडिया ‘X’ (पूर्व नाम Twitter) पर Catch Up नाम के एक यूज़र ने शेयर किया है

 

फ्रांस: France Lathi Charge On Hamas Supporters- हमास और इज़राइल के बीच छिड़े युद्ध के बीच फ्रांस से एक वीडियो सामने आया है, जिसमें हमास का समर्थन कर रहे फ्रांसीसी नागरिकों को पुलिस ने दौड़ा दौड़ाकर पीटा।France Lathi Charge On Hamas Supporters

हालाँकि हम इस वीडियो की अपने स्तर पर कोई पुष्टि नहीं करते हैं, यह ख़बर एक वायरल वीडियो के आधार पर लिखी जा रही है। जिसे सोशल मीडिया ‘X’ (पूर्व नाम Twitter) पर Catch Up नाम के एक यूज़र ने शेयर किया है। लेकिन इस viral वीडियो पर लोगों के अपने ख़ूब रिएक्शन दिये हैं। (France Lathi Charge On Hamas Supporters)

आप भी इस Viral वायरल में देख सकते हैं कि फ्रांस की पुलिस हमास के समर्थकों को दौड़ा-दौड़ाकर पीट रही है। इस वीडियो में स्पष्ट दिखाई दे रहा है कि फ्रांस पुलिस अपने यहाँ क़ानून और शान्ति की व्यवस्था बनाये रखने के लिये हमास आतंकियों के समर्थकों पर पूरी बर्बरता के साथ लाठीचार्ज कर रही है। (France Lathi Charge On Hamas Supporters)

वहीं जहाँ फ़िलिस्तीन समर्थित हमास को विश्वभर के कई मुस्लिम देशों और मुस्लिम संगठनों से समर्थन भी मिल रहा है, तो वहीं दूसरी ओर अमेरिका,भारत सहित कई देशों का इज़राइल को भी समर्थन मिल रहा है। इज़राइल की ओर से भी हमास को जवाबी कार्यवाही में कड़ी टक्कर दी जा रही है। (France Lathi Charge On Hamas Supporters)

ये भी पढ़ें- यूपी के शामली में कोर्ट से वापस लौट रहे एक युवक की गोली मारकर हत्या, युवक हत्या के एक मामले में कोर्ट में तारीख़ पर गया था

Author: Farhad Pundir(Farmat)