Gagalhedi Accident-3 Persons Died: सहारनपुर के गागलहेड़ी में आज ट्रक से कुचलकर 3 लोगों की मौत, 2 की घटनास्थल पर जबकि 1 गार्ड की उपचार के दौरान हुई मौत
Gagalhedi Accident-3 Persons Died: सहारनपुर के गागलहेड़ी में आज ट्रक से कुचलकर 3 लोगों की मौत, 2 की घटनास्थल पर जबकि 1 गार्ड की उपचार के दौरान हुई मौत
गागलहेड़ी/सहारनपुर: Gagalhedi Accident-3 Persons Died- सहारनपुर के गागलहेड़ी में आज (मंगलवार) सुबह फैक्टरी से ड्यूटी कर लौट रहे 2 बाइक सवार लोगों को विपरीत दिशा से आ रहे एक ट्रक की टक्कर मारने की घटना में 2 युवकों की मौक़े पर मौत गयी, जबकि चपेट में आये एक गार्ड की उपचार के दौरान मौत हो गयी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार आज सुबह भाभरी गाँव निवासी भोपाल सिंह पुत्र सकटुराम व हनुमान नगर देहात कोतवाली निवासी सुशील कुमार पुत्र नेतराम अपनी बाइक से उत्तराखंड भगवानपुर फैक्ट्री से अपनी डयूटी करके लौट रहे थे।
जैसे ही यें दोनों गाँव बहेड़ी गुर्जर के निकट कोका कोला डिपो पर पहुँचे तो दूसरी ओर से आ रहे के ट्रक ने इन्हें साइड मारने के चलते दोनों ट्रक के पहियों के नीचे आ गये। दोनों युवकों की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी। (Gagalhedi Accident-3 Persons Died)
इस दौरान सड़क के किनारे खड़े कोका कोला डिपो का गार्ड भी ट्रक की चपेट में आकर घायल हो गया, जिसकी उपचार के दौरान मौत1हो गयी। पुलिस ने ट्रक को अपने कब्ज़े मे लिया है, जबकि ट्रक चालक मौक़े से फ़रार हो गया। (Gagalhedi Accident-3 Persons Died)
यह भी पढ़ें- जबलपुर में ज्वेलर्स की दुकान एक साधु वेशधारी व्यक्ति कारामात दिखाने के नाम पर हीरे जड़ी सोने की अँगूठी निगलकर फ़रार