बन्दरों और कुत्तों के बीच गैंगवार जारी,बन्दर पिल्लों को मारकर ले रहे हैं बदला- Gang war between monkeys and dogs
महाराष्ट्र:
महाराष्ट्र के बीड ज़िला जहाँ पिछले कई दिनों वे बन्दरों और कुत्तों के बीच गैंगवार चलने से लोगों के बीच दहशत का माहौल बना हुआ है। यहाँ आक्रोशित बन्दरों ने अब तक चुन-चुनकर लागभग 80 कुत्ते के पिल्लों को मार दिया है।
हालांकि शनिवार को नागपुर वन विभाग की टीम ने कुछ बन्दरों को पकड़ भी लिया है जिनके कारण लोग दहशत में जी रहे थे। स्थानीय लोगों का कहना है कि “अब से पहले यहाँ कभी ऐसा देखने या सुनने में नहीं मिला कि बन्दरों और कुत्तों के बीच गैंगवार हुआ हो। यहाँ माजलगाँव इलाक़े में लावूल ग्राम में बन्दरों बीते 3 महीनों में कुत्तों के 80 से ज़्यादा पिल्लों को ऊँचाई पर ले जाकर फ़िर नीचे गिराकर मार दिया है।”Gang war between monkeys and dogs
प्रभावित लावूल गाँव के लोगों ने बताया कि यहाँ “लगभग 3 महीने पहले कुत्तों ने बन्दर के एक बच्चे को मार डाला था तभी से यें बन्दर कुत्तों से उनके पिल्ले मारकर बदला ले रहे हैं। यें बन्दर जहाँ भी कुत्तों के पिल्ले दिखाई देते हैं उन्हें उठाकर ले जाते हैं और ऊँची बिल्डिगों या पेड़ से पिल्लों को नीचे फेंककर मार देते हैं। अब इस 5 हज़ार की आबादी वाले गाँव ‘लावूल’ में अब एक भी कुत्ते का पिल्ला नहीं बचा है,एक एक करके बन्दरों ने सबको मार दिया है।”Gang war between monkeys and dogs
गाँव वाले कहते हैं कि “बन्दर एक बड़े समूह में गाँव मे आते हैं, इस कारण कोई भी आदमी उन्हें भगाने का साहस नहीं कर पाता, जिन लोगों ने पिल्लों को बचाने की कोशिश भी की है उन लोगों पर इन बन्दरों ने हमला करना शुरु कर दिया था और अब परिस्थिति यह हो गई कि विरोध स्वरूप अब बन्दर इन्सानी बच्चों पर भी हमला कर रहे हैं।Gang war between monkeys and dogs