Gangoh 2 Children Died Drowning In a Pit: गंगोह में पानी के गड्ढे में गिरने से डूबने से 2 मासूम बच्चों की हुई मौत, बुधवार दोपहर से लापता थे दोनों बच्चे
सहारनपुर: Gangoh 2 Children Died Drowning In a Pit-सहारनपुर के गंगोह थानाक्षेत्र के एक गाँव में पानी के गड्ढे में डूबकर 2 मासूम बच्चों की मौत हो गई। दोनों बुधवार की दोपहर से लापता थे। जब काफ़ी तलाश करने पर भी बच्चे नहीं मिले तो परिजनों ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करायी।
पुलिस द्वारा परिजनों को साथ लेकर चलाये गये सर्च अभियान के बाद बीती रात दोनों बच्चों के शव घर के ही निकट पानी से भरे गहरे गड्ढे से बरामद हो गये। बच्चों की मृत्यु से परिजनों सहित क्षेत्र में ग़म का माहौल व्याप्त है। (Gangoh 2 Children Died Drowning In a Pit)
जानकारी के अनुसार गंगोह के गाँव बेगी नज़र निवासी 7 वर्षीय सुहेल पुत्र नसीम और 9 वर्षीय तौहीद पुत्र रईस बुधवार की दोपहर बाद घर से बाहर खेलने के लिये निकले थे, लेकिन शाम तक वापस नहीं लौटे। बच्चों को लेकर परिजन चिन्तित हो गये और दोनों की खोजबीन शुरु कर दी। (Gangoh 2 Children Died Drowning In a Pit)
लेकिन जब रात 10:00 बजे तक भी बच्चे नहीं मिले तो थक-हारकर बच्चों के परजिनों ने थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करायी। पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुए परिजनों के साथ बच्चों को तलाशना शुरु कर दिया। लगभग रात के 2:00 बजे घर से कुछ ही दूरी पर बने एक गड्ढे में जिस में बरसात का पानी भरा था, उसमें से दोनों बच्चों के शव एक साइकिल बरामद हुई। (Gangoh 2 Children Died Drowning In a Pit)
सम्भवतः दोनों बच्चे साइकिल चलाते हुए गड्ढे में जा गिरे होंगे और उस समय किसी की नज़र उन पर नहीं पड़ी होगी। और दोनों बच्चों की डूबने से मौत हो गयी। इस घटना के बाद दोनों मासूम बच्चों के परिजनों और रिश्तेदारों का रो-रोकर बुरा हाल है। (Gangoh 2 Children Died Drowning In a Pit)
यह भी पढ़ें- सतलुज नदी में बहकर पाकिस्तान पहुँच गया भारतीय मूक-बधिर व्यक्ति, हाथ पर बने ‘ॐ’ के टैटू से हुई पहचान, पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी जाँच में जुटी