Gangoh 3 Died Due To Poison
Posted inSaharanpur / Sad News

Gangoh 3 Died Due To Poison: सहारनपुर के गंगोह में महिला ने अपने 3 बच्चों को ज़हर देकर खुद भी ज़हर खाकर की आत्महत्या, महिला सहित 3 कई मौत

Gangoh 3 Died Due To Poison: सहारनपुर के गंगोह में महिला ने अपने 3 बच्चों को ज़हर देकर खुद भी ज़हर खाकर की आत्महत्या, महिला सहित 3 कई मौत

 

 

 

सहारनपुर: Gangoh 3 Died Due To Poison- गंगोह के मोहल्ला टाकान में गृह क्लेश के चलते एक महिला ने अपने 3 बच्चों को ज़हर देकर खुद भी ज़हर खाकर आत्महत्या कर ली। इस घटना में महिला और 2 बच्चों की मौत हो गयी जबकि एक बच्ची ज़िन्दा है।Gangoh 3 Died Due To Poison

जानकारी के अनुसार मृतकों में संजू की पत्नी ममता, 4 वर्षीय बच्ची अर्चि, 1 वर्षीय बच्ची आरु की मौत हो गयी है, जबकि 3 वर्षीय बच्ची सोना ज़िन्दा बच गयी, जिसका उपचार जारी है। (Gangoh 3 Died Due To Poison)

घर में अनाज रखने की टंकी से बिखरे गेँहू को देखकर प्रतीत होता है कि महिला ने गेँहू में रखने वाली सल्फास टंकी से निकलकर अपने बच्चों खिलाई जिससे 2 बच्चों की तत्काल मौत हो गयी और फ़िर खुद भी ज़हर खाकर आत्महत्या कर ली। (Gangoh 3 Died Due To Poison)

सूचना पाकर मौक़े पर पहुँची पुलिस ने तीनों मृतकों के शवों को क़ब्ज़े में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भिजवा दिया है। अभी इस घटना के कारणों का पता नहीं चल पाया है कि महिला इतना बड़ा क़दम क्यों उठाया?। (Gangoh 3 Died Due To Poison)
रिपोर्ट: सुहैल ख़ान, गंगोह
यह भी पढ़ें- लव जिहाद मुद्दे पर बीजेपी पर भड़के शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानन्द, कहा ‘क्यों संघ प्रचारक की बेटी की मुस्लिम से हुई शादी में आशीर्वाद देने पहुँच गये मोदी जी?