Ganpati Vittal Wagor Animals Theft Case: अजब-ग़ज़ब: न्याय की तीव्रता देखिये, 20 साल की उम्र में की थी भैंस चोरी, अब 58 साल बाद किया पुलिस ने आरोपी को गिरफ़्तार
कर्नाटक/महाराष्ट्र: Ganpati Vittal Wagor Animals Theft Case: एक बड़ी हैरान करने वाली ख़बर सामने आयी है महाराष्ट्र से, जहाँ उदागीर में रहने वाले गणपति विट्ठल वागोर को कर्नाटक पुलिस ने पशु चोरी के आरोप में 58 वर्ष पुराने एक मामले में अब गिरफ़्तार किया है।
इस दुर्लभ पशु चोरी के मामले में बताया जा रहा है कि कर्नाटक पुलिस में यह पशु चोरी का मामला वर्ष- 1965 में दर्ज किया गया था, और उस समय आरोपी की आयु 20 साल थी। लेकिन आरोपी की गिरफ़्तारी अब 58 वर्ष बाद हुई है। (Ganpati Vittal Wagor Animals Theft Case)
मीडिया रिपोर्ट्स अनुसार आरोपी की पहचान गणपति विट्टल वागोर के रूप में हुई है। बताया जा रहा है जब यह पशु चोरी का मामला दर्ज किया गया तब आरोपी गणपति विट्टल वागोर की उम्र महज़ 20 साल थी। (Ganpati Vittal Wagor Animals Theft Case)
जबकि इस मामले के एक दूसरे आरोपी किशन चन्द्र की 11 अप्रैल 2006 को मौत हो गयी थी और उसके विरुद्ध मामला बन्द कर दिया गया था। बताया जा रहा है कि यह केस कर्नाटक के मेहकर निवासी मुरलीधरराव माणिकराव कुलकर्णी ने 25 अप्रैल 1965 को दर्ज कराया था। (Ganpati Vittal Wagor Animals Theft Case)
जिसमें 2 भैंस और 1 बछड़े की चोरी की तहरीर दी गयी थी। इसके बाद क्षेत्राधिकारी मेहकर पुलिस स्टेशन ने मामला दर्ज कर लिया था। जिसके बाद मेहकर पुलिस ने वर्ष 1965 में महाराष्ट्र के उदयगीर निवासी किशन चन्द्र व गणपति विट्टल वागोर को अरेस्ट कर लिया था। (Ganpati Vittal Wagor Animals Theft Case)
लेकिन कुछ दिनों बाद ज़मानत मिलने के बाद दोनों आरोपी ग़ायब हो गये, और यें दोनों आरोपी इसके बाद किसी अदालती कार्यवाही में शामिल भी नहीं हुए, हालाँकि इन्हें बहुत बार समन और वारंट जारी भी हुए लेकिन यें लोग फ़रार ही चलते रहे। (Ganpati Vittal Wagor Animals Theft Case)
जब आरोपियों का कोई अता-पता ही नहीं लग पा रहा था तो पुलिस ने इस मामले के अधिक लम्बे समय से लम्बित पड़े होने के चलते LPR रिपोर्ट दर्ज की थी। इसके बाद जब बीदर के पुलिस अधिक्षक एसएल. चन्ना बसवन्ना ने सभी LPR मामलों को सुलझाने के लिये एक विशेष टीम का गठन किया। (Ganpati Vittal Wagor Animals Theft Case)
जिसके बाद पुलिस की विशेष टीम ने LPR के आरोपियों को पकड़ने का अभियान चलाया तो आरोपी पुलिस इस आरोपी गणपति विट्टल वागोर को गिरफ़्तार करने में क़ामियाब हो गयी।
ये भी पढ़ें: लीबिया में भारी बारिश के कारण 2 बाँधो के टूटने के चलते 5000 से अधिक लोगों के मरने की आशंका