सरकार ने अगर ब्राह्मणों की ज़मीन की तरफ़ देखा तो सरकार को ज़मीन में गाड़ देंगे- नवीन जयहिन्द (Gaur Brahmin Educational Institute matter)
- सरकार ने अगर ब्राह्मणों की ज़मीन की तरफ़ देखा तो सरकार को ज़मीन में गाड़ देंगे- नवीन जयहिन्द (Gaur Brahmin Educational Institute matter)
रोहतक :
Gaur Brahmin Educational Institute matter-हरियाणा के रोहतक ज़िले के पहरावर गाँव में गौड़ ब्राह्मण संस्था की भूमि को खट्टर सरकार में क़ब्ज़ा मुक्त कराने को लेकर प्रशासन द्वारा की गई एफआईआर के बाद हरियाणा के ‘आप’ के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष नवीन जयहिन्द ने रोहतक में परसुराम का फरसा हाथ मे लेकर पत्रकारवार्ता करते हुए कि “13 साल पहले रोहतक के पहरावर गाँव ने गौड़ ब्राह्मण शिक्षण संस्थान (Gaur Brahmin Educational Institute) को 16 एकड़ जमीन दान में दी थी जिस पर सरकार का अवैध रूप से क़ब्ज़ा था।
विगत शनिवार 23 अप्रैल को नवीन जयहिन्द ने उस भूमि से निगम द्वारा लगाये गये बोर्ड को उखाड़कर उस भूमि को सरकार के क़ब्ज़े से मुक्त किया था। पत्रकारवार्ता के दौरान नवीन जयहिन्द ने खट्टर सरकार को फरसा और सोटा दिखाते हुए चेतावनी देते हुए कहा कि “अगर सरकार ने इस ज़मीन की ओर आँख उठाकर भी देखा तो वही (सरकार को) धरती में गाड़ देंगे।”
नवीन जयहिंद ने कहा कि “हम सरकार को एक माह का समय देते है या तो सरकार बा’इज़्ज़तयह यह ज़मीन गौड़ ब्राह्मण शिक्षण संस्था (Gaur Brahmin Educational Institute) को दे दे वरना मैं स्वयं 36 बिरादरियों को साथ लेकर वहाँ नीव खोदूँगा।”
नवीन जयहिन्द ने कहा कि “जो ज़मीन पहरावर गाँव के लोगों ने गौड़ ब्राह्मण शिक्षण संस्था (Gaur Brahmin Educational Institute) को दान दी थी, संस्था उंस ज़मीन पर अपने स्कूल,क़ालेज, अस्पताल बनाना चाहती हैं। इस ज़मीन पर बने स्कूल, क़ालेज, अस्पताल मे सिर्फ ब्राह्मणों के ही बच्चे ही नहीं पढ़ेंगे बल्कि सभी धर्मो और जातियों के लोग पढ़ेंगे, और इसी प्रकार अस्पताल में भी सभी का इलाज होगा।”
नवीन जयहिन्द ने हरियाणा सरकार सरकार और रोहतक नगर निगम को अपना परिचय देते हुए बताया कि “इस मामले में किसी भी अज्ञात पर केस करने की ज़रूरत नहीं है, मेरा नाम नवीन जयहिन्द है..जाती से ब्राह्मण हूँ और गोत्र कौशिक है। मेरा गाँव भैंसरू है..क़द 6 फ़ीट और वज़न 85 किलोग्राम है..अभी तक 10 केस हैं..एक केस और हो जायेगा तो कुछ फ़र्क पड़ेगा।”
नवीन जयहिन्द ने सरकार से स्पष्ट रूप से कहा कि “मेरे ऊपर केस कर लो..यह सब कुछ करने वाला और कोई नहीं नवीन जयहिन्द ही है। अगर सरकार को थोड़ा भी अपने ऊपर घमण्ड हैं तो भगवान परशुराम, मंगल पांडेय, चंद्रशेखर आज़ाद, बिस्मिल और चाणक्य का इतिहास पढ़ लें।” (Gaur Brahmin Educational Institute matter)
यह भी पढ़ें- जाने ईद और अलविदा नमाज़ के लिये लाउडस्पीकर के प्रयोग पर यूपी पुलिस का क्या है आदेश?