Gautam Adani Matter: अगर गौतम अडानी मुस्लिम होते तो क्या होता? अडानी मामले पर काँग्रेस हुई मोदी सरकार पर हमलावर
Gautam Adani Matter: अगर गौतम अडानी मुस्लिम होते तो क्या होता? अडानी मामले पर काँग्रेस हुई मोदी सरकार पर हमलावर
नई दिल्ली: (12 फरवरी 2023) Gautam Adani Matter- दिग्गज उद्योगपति गौतम अडानी के मामले पर काँग्रेस पार्टी मोदी सरकार पर ख़ूब हमलावर हो गयी। राहुल गाँधी ने इस मामले पर संसद में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर कई बड़े आरोप भी लगाये हैं। इस मामले को लेकर काँग्रेस के कई वरिष्ठ नेता भी सोशल मीडिया पर अडानी और मोदी सरकार के रिश्तों को लेकर सक्रिय हैं, और मामले को खूब उछाल रहे हैं।
इसी कड़ी में काँग्रेस के नेता उदित राज ने भी गौतम अडानी को लेकर ट्विटर पर एक बड़ा सवाल करके पूछा कि “अगर गौतम अडानी मुस्लिम होते तो क्या होता…? कुछ सोशल यूज़र्स ने जवाब दिया कि “भारत में मुसलमानों को जिस प्रकार से ट्रीट किया जा रहा है उस लिहाज़ से गौतम अडानी के साथ बहुत ही बुरा होता।” (Gautam Adani Matter)
अगर अड़ानी मुस्लिम होते तो क्या होता?
— Dr. Udit Raj (@Dr_Uditraj) February 11, 2023
वहीं एक कमलेश शर्मा नाम के एक सोशल यूज़र ने कमेंट किया कि “खुद को हिन्दू, मुसलमान करने वाले लोग बाद में कहेंगे कि BJP व RSS वाले देश को बाँटने का कार्य करते हैं। वहीं एक और यूज़र ने जवाब में लिखा “अदानी मुस्लिम होते तो क्या होता..? अव्वल में तो कोई मुस्लिम अडानी ही नहीं बन सकता और अगर बन भी गया होता तो अब तक देशद्रोही क़रार दे दिया जाता, और जेल में बन्द होता।” (Gautam Adani Matter)
एक और सोशल यूज़र लोकेन्द्र ने भी लिखा कि सब को पता है, सर कौन क्या करता..? वहीं निवास शर्मा नाम के एक और ट्विटर यूज़र ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए लिखा लिखा कि “कभी हिन्दू-मुसलमान की तुलना तो कभी दलित व ब्राह्मण की तुलना करते हो। बाद में तुम जैसे लोग ही जातिगत पॉलिटिक्स करने का आरोप भाजपा पर ही लगाते हो। (Gautam Adani Matter)
यह भी पढ़ें- Dalit Leader Hamara prasad: दलित नेता का अम्बेडकर पर विवादित बयान, कहा आज अम्बेडकर जीवित होते तो मैं उसे गाँधी की तरह गोली मार देता