Gautam Gambhir Got Angry On Team India
Posted inSports / International

Gautam Gambhir Got Angry On Team India: मैच के दौरान भारत-पाक खिलाड़ियों के बीच सौहार्द देखकर भड़के पूर्व क्रिकेटर व बीजेपी नेता गौतम गंभीर, दे डाली नसीहत

Gautam Gambhir Got Angry On Team India: मैच के दौरान भारत-पाक खिलाड़ियों के बीच सौहार्द देखकर भड़के पूर्व क्रिकेटर व बीजेपी नेता गौतम गंभीर, दे डाली नसीहत

 

Asia Cup 2023: Gautam Gambhir Got Angry On Team India- 2 सितंबर को भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप का मैच जो बारिश के कारण रद्द हो गया, मैच रद्द होने के बाद भारत और पाकिस्तान के खिलाड़ी एक दूसरे के साथ सौहार्दपूर्ण बातचीत और मजाक़ करते हुए नज़र आये।

Gautam Gambhir Got Angry On Team India

लेकिन भारत-पाक खिलाड़ियों के बीच इस तरह का आपसी सौहार्द देख पूर्व क्रिकेटर व मौजूदा भाजपा सांसद गौतम गंभीर भड़क गये। उन्होंने स्टार स्पोर्ट्स पर बात करते हुए दोनों ही टीमों के खिलाड़ियों को नसीहत दे डाली….

गौतम गंभीर ने कहा कि “दोस्ती बाहर रहनी चाहिये, क्योंकि भारतीय टीम 140 करोड़ लोगों का प्रतिनिधित्व कर रही है, और उन्हें स्टेडियम के अन्दर इस तरह का प्रदर्शन नहीं करना चाहिये। ऐसे जज्बात और दोस्ती के सारे एक्ट मैदान के बाहर होनी चाहिये।” (Gautam Gambhir Got Angry On Team India)

गौतम गंभीर ने आगे कहा कि “जब आप अपनी राष्ट्रीय टीम के लिये मैदान पर खेलते हैं तो आपको दोस्ती को बाहर छोड़ देना चाहिये। दोनों टीमों के खिलाड़ियों की आँखों में मैदान पर आक्रामकता होनी चाहिये। उन 6-7 घण्टों के बाद आप जितना चाहें उतना मिलनसार हो सकते हैं। (Gautam Gambhir Got Angry On Team India)Gautam Gambhir Got Angry On Team India

लेकिन ये कुछ घण्टे बहुत महत्वपूर्ण हैं, क्योंकि आप सिर्फ़ अपना प्रतिनिधित्व नहीं कर रहे हैं बल्कि आप एक अरब से अधिक की आबादी वाले देश (भारत) का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं” गौतम गंभीर ने आगे कहा कि “‘इन दिनों आप प्रतिद्वंद्वी टीमों के खिलाड़ियों को एक-दूसरे की पीठ थपथपाते और एक दूसरे को देखकर जी हुजूरी करते हुए देख रहे हैं। (Gautam Gambhir Got Angry On Team India)

लेकिन कुछ वर्ष पूर्व आपने ऐसा कभी नहीं देखा होगा। यहाँ आप कोई फ्रेंडली मैच नहीं खेल रहे हैं। जब तक आप मैदान पर हैं, तब तक आपको एक दूसरे के विरुद्ध आक्रमक होना पड़ेगा।” (Gautam Gambhir Got Angry On Team India) देखिये पूरी वीडियो

ये भी पढ़ें- ‘सनातन धर्म बीमारी है’ एमके स्टालिन के बेटे उदयनिधि स्‍टालिन के इस ‘नफ़रती’ बयान पर देशभर में मचा घमासान