मोदी सरकार समर्थक रिटायर्ड जनरल जी.डी बख़्शी को भी नई सेना भर्ती अग्निपथ योजना लगी ग़लत, बोले भगवान के लिये ऐसा न करें-GD bakhshi opposed the Agneepath scheme
नई दिल्ली:
केन्द्र की मोदी सरकार भारतीय सेना में भर्ती के लिये जो नई योजना ‘अग्निपथ’ लेकर आयी है। दरअसल इसका शुरु होने के साथ ही विरोध भी होना शुरु हो गया। इस योजना के विरोध में सबसे पहले बिहार राज्य में हंगामा खड़ा हो गया है। यहाँ इस इस ‘अग्निपथ’ योजना के विरोध में युवा सड़कों पर उतर आये हैं और जगह-जगह आक्रोशित युवा तोड़फोड़, आगजनी, पत्थरबाज़ी करने लगे हैं। (GD bakhshi opposed the Agneepath scheme)
वहीं इस नई सेना भर्ती को लेकर अक्सर मोदी सरकार का समर्थन करने वाले सेना के रिटायर्ड जनरल जी.डी बख़्शी जैसे लोग भी इस योजना को ग़लत बता रहे हैं। जनरल जीडी बख़्शी ने ट्विटर पर कहा कि वे इस योजना के बारे में जानकर दंग रह गये हैं।
Was flabergasted by the Agniveer scheme. I thought initially it was a trial being done on a pilot basis. this is an across the board change to convert Indian armed forces to a short tenure quasi- conscript forceLike the Chinese. ForGods sakePLEASE DONT do it
— Maj Gen (Dr)GD Bakshi SM,VSM(retd) (@GeneralBakshi) June 14, 2022
जी.डी बख्शी ने लिखा है कि “मैं ‘अग्निवीर’ योजना से दंग रह गया था, मुझे लगा कि शुरु में यह एक प्रायोगिक आधार पर परीक्षण किया जा रहा था। ये भारतीय सशस्त्र बलों को चीनियों की तरह अल्पकालीन अर्ध प्रतिनिधि बल में परिवर्तित करने के लिये एक बड़े क़दम जैसा है। भगवान के लिये ऐसा मत कीजिये।” (GD bakhshi opposed the Agneepath scheme)
ये भी पढ़ें- सेना की अग्निपथ स्कीम का मुज़फ़्फ़रपुर सहित पूरे बिहार में विरोध, छिटपुट आगजनी, सड़क जाम और ट्रेनों पर पथराव