Ghaziabad Double Murder Disclosed: 12 वर्षीय बच्चा निकला ग़ाज़ियाबाद के बुजुर्ग दंपत्ति की हत्या का मास्टरमाइंड, कबाड़ बीनने का काम करता है नाबालिग़ डबल मर्डर का आरोपी मास्टरमाइंड
ग़ाज़ियाबाद: Ghaziabad Double Murder Disclosed- ग़ाज़ियाबाद के थाना ट्रॉनिका सिटी इलाक़े में कुछ समय पहले हुए एक दंपत्ति हत्याकांड का ख़ुलासा हो गया है। ग़ाज़ियाबाद पुलिस ने इस दोहरे हत्याकांड को अंजाम देने वाले आरोपियों को कर लिया है। लेकिन इस हत्याकांड का ख़ुलासे में जो एक बात सामने आयी है वह बहुत ही हैरान कर देने वाली है। दरअसल इस हत्याकांड का मास्टरमाइंड कोई बड़ा व्यक्ति नहीं बल्कि एक 12 वर्षीय बच्चा है।
मीडिया रिपोर्ट्स अनुसार इस डबल मर्डर को अंजाम देने वाले 12 वर्षीय महेश नाम के बच्चे ने अपने साथियों के साथ मिलकर इस हत्याकांड को अंजाम देने की साजिश रची थी। बता दें कि कमिश्नरेट ग़ाज़ियाबाद थाना टोनिका सिटी इलाक़े में लगभग एक महीना पहले एक दम्पत्ति की हत्या हुई थी, जिसने पूरे ग़ाज़ियाबाद जनपद को हिलाकर रख दिया था। (Ghaziabad Double Murder Disclosed)
अब इस हत्याकांड में शनिवार को पुलिस ने 3 आरोपियों को गिरफ़्तार कर मामले का ख़ुलासा कर दिया है। इस पुलिस के अनुसार इस हत्याकांड के आरोपियों में एक 19 वर्षीय मंजेश पुत्र राम प्रकाश मेहता, दूसरा 18 वर्षीय आरोपी शिवम पुत्र विशेष कुमार और तीसरा आरोपी 12 वर्षीय बच्चा है, जो कि इस पूरी वारदात का मास्टरमाइंड है। जबकि अभी एक आरोपी फ़रार है। (Ghaziabad Double Murder Disclosed)
पुलिस ने जब इन तीनों आरोपियों से सख़्ती से पूछताछ की तो इन्होंने अपराध स्वीकार करते हुए बताया कि उन्होंने ही बुजुर्ग दंपत्ति इब्राहिम वह हाजरा की हत्या की थी। और इस घटना को अंजाम देने में वे 4 साथी शामिल थे, जिसमें से एक अभी भी एक फ़रार है। फ़रार चल रहे चौथे आरोपी का नाम सन्दीप पुत्र राम किशोर उपाध्याय बताया जा रहा है। (Ghaziabad Double Murder Disclosed)
इस घटना के संबंध में ग़ाज़ियाबाद पुलिस ने बताया कि “इस पूरी घटना को लूट के इरादे से से अन्जाम दिया गया था। और जो इस घटना का मास्टरमाइंड नाबालिग बच्चा है वह लोहे का कबाड़ बीनने का कार्य करता है। और अपना इकट्ठा किये लोहे को मृतक इब्राहिम को बेचता था। (Ghaziabad Double Murder Disclosed)
इस दौरान ही इस नाबालिग आरोपी ने मृतक इब्राहिम के गले में पड़ी चाँदी की चेन देख ली थी। इसके बाद इसने चैन को लूटने की साजिश रची थी। पुलिस ने बताया कि इन आरोपियों के पास से लूटी हुई चाँदी की चेन और 11,900 रुपये नक़द बरामद कर लिये हैं, और तीनों आरोपियों को जेल भेज दिया गया है। (Ghaziabad Double Murder Disclosed)
यह भी पढ़ें- CAA के विरोध पर उत्तर प्रदेश में हुई पहली सज़ा, सार्वजनिक व निजी सम्पत्ति को हानि पहुँचाने के आरोप में 86 लोगों पर लगाया गया 4,27,439 रुपये का दण्ड