
ग़ाज़ियाबाद: (13 अप्रैल 2022)
Ghaziabad Fire Case- यूपी के ग़ाज़ियाबाद के इंदिरापुरम क्षेत्र में दो दिन पहले कूड़ा निस्तारण के मक़सद से जलाई गई आग के बेक़ाबू होकर पास की झुग्गी बस्ती को अपनी जद में लेकर स्वाहा कर देने वाली घटना घटी थी। इस भयंकर आगजनी की घटना में झुग्गी बस्ती की एक गौशाला में 49 गायों की आग में जलकर मौत हो गई थी।
लेकिन अब दो दिन बाद झुग्गी बस्ती में हुई इस भयंकर आगजनी की घटना का संबंध मुस्लिम समुदाय से जोड़ने की बातें सामने आ रही हैं। सुदर्शन न्यूज़ की एक रिपोर्ट में कहा जा रहा है कि जिस झुग्गी बस्ती में यह आग लगी है यहाँ रोहिंग्या मुसलमान रहते थे और वे बस्ती के जल जाने के बाद से ही वहाँ से ग़ायब हैं। स्थानीय लोगों का शक के आधार पर आरोप है कि गौशाला में आग रोहंगिया मुस्लिमों (जल चुकी झुग्गियों वालों) द्वारा ही लगाई गई है।
सुदर्शन न्यूज़ के अनुसार स्थानीय लोग अपने इन आरोपों में इसलिये भी दम बता रहें है कि झुग्गियों के समीप स्थित गौशाला में जहाँ 40 गायों की आग में जलकर मौत हुई है वही आसपास से एक अब्दुल…नाम के युवक की अधजली ID बरामद हुई है। बता दें कि जिस झुग्गी बस्ती में यह भीषण आग लगने की घटना हुई है, वहाँ कबाड़ का एक गोदाम भी था और उसी झुग्गी बस्ती के बिल्कुल बराबर में गौशाला है जहाँ आग की चपेट में आकर गायों की मौत हुई है।
हालांकि फ़िलहाल ग़ाज़ियाबाद पुलिस इस मामले की पूरी गहनता से जाँच कर रही है। और साथ ही इन आरोपों के ऐंगल से भी प्रशासन इस मामले में जाँच करने की बात कह रहा है। वहीं पुलिस प्रशासन इस झुग्गी बस्ती के रहने वालों के संबंध में और यह झुग्गी बस्ती किन परिस्थितियों में कब बसाई गई थी इसकी भी जाँच करने की बात कर रहे हैं। (Ghaziabad Fire Case)