Press "Enter" to skip to content

Giriraj Singh Religious Biased Statement: बिहार में भाजपा की सरकार बनी तो मस्जिदों से उतरेंगे लाउडस्पीकर और हटेंगे सड़क किनारों से मुस्लिमों के क़ब्रिस्तान

Farhad Pundir (Editor & Owner) 0

Giriraj Singh Religious Biased Statement: बिहार में भाजपा की सरकार बनी तो मस्जिदों से उतरेंगे लाउडस्पीकर और हटेंगे सड़क किनारों से मुस्लिमों के क़ब्रिस्तान

 

 

पटना: Giriraj Singh Religious Biased Statement- बीजेपी जहाँ अकसर विपक्षी पार्टियों पर धर्म और जाति और तुष्टिकरण की राजनीति करने का इलज़ाम लगाती रहती है, वहीं खुद भी अब कर्नाटक और बिहार में हिन्दुत्व के मुद्दे पर मुख़र दिख रही है। जहाँ-जहाँ भी चुनाव हैं वहाँ पर भाजपा नेता अब खुलकर हिन्दुत्ववादी तुष्टिकरण के बयान दे रहे हैं।Giriraj Singh Religious Biased Statement

हमेशा मुस्लिमों के ख़िलाफ़ बयानबाज़ी करने वाले केन्द्रीय मन्त्री गिरिराज सिंह ने बिहार में एक और मुस्लिम विरोधी बयान देकर बीजेपी की धर्म की राजनीति की पोल खोल दी है। केन्द्रीय मन्त्री गिरिराज सिंह ने कहा कि वह “अगर बिहार में भाजपा की सरकार बनती है तो मस्जिदों से लाउडस्पीकर्स हटवाया दिये जायेंगे।’ (Giriraj Singh Religious Biased Statement)

उन्होंने कहा कि जिस तरह बेगूसराय से खगड़िया तक सड़कों के चौड़ीकरण के नाम पर मन्दिर हटाये गये उसके सापेक्ष अब सड़कों के किनारे स्तिथ मुस्लिमों के क़ब्रिस्तानों को हटा दिया जायेगा। बाक़ायदा केन्द्रीय मन्त्री गिरिराज सिंह ने मोजूद लोगों से पूछा कि क
क़ब्रिस्तान हटने चाहिये या नहीं?
यह भी पढ़ें- ‘The Kerala Story’ फ़िल्म 32 हज़ार नहीं बल्कि मात्र 3 महिलाओं की कहानी पर बनायी गयी है, फ़िल्म निर्माता ने बढ़ते विवाद के बाद बदला अपना दावा The Kerala Story