Girl Checking In NEET Exam 2023 : नीट एग्ज़ाम के दौरान छात्राओं के अंडर गारमेंट्स में हाथ डालकर की गयी चेकिंग, चेकिंग में लड़कियों के केन्द्र पर ही इनरवियर तक उतारने को भी कहा गया

Girl Checking In NEET Exam 2023 : नीट एग्ज़ाम के दौरान छात्राओं के अंडर गारमेंट्स में हाथ डालकर की गयी चेकिंग, चेकिंग में लड़कियों के केन्द्र पर ही इनरवियर तक उतारने को भी कहा गया

 

 

 

Girl Checking In NEET Exam 2023: नीट परीक्षा के दौरान पश्चिम बंगाल, महाराष्ट्र और चंडीगढ़ में छात्राओं की अमर्यादित चेकिंग करने का एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। मीडिया रिपोर्ट्स अनुसार इन जगहों के नीट परीक्षा केन्द्रों पर छात्राओं की चेंकिंग के दौरान लड़कियों को ब्रा उतारने पर मजबूर किया गया।

Girl Checking In NEET Exam 2023

सांकेतिक छवि

मीडिया रिपोर्ट्स में परीक्षा देने वाली कुछ छात्राओं के हवाले से बताया जा रहा है कि नीट (NEET) परीक्षा केन्द्रों पर उनकी ब्रा तक भी चेक की गयी है और उनसे इनरवियर उतारने को भी कहा गया है। मीडिया रिपोर्ट्स अनुसार यें घटनायें महाराष्ट्र, चेन्नई और पश्चिम बंगाल से सामने आयी हैं। (Girl Checking In NEET Exam 2023)

रिपोर्ट्स अनुसार महाराष्ट्र में मेडिकल कॉलेजों के लिये NEET की परीक्षा देने वाली कुछ छात्राओं ने आरोप लगाया है कि “उन्हें अपने NEET परीक्षा केन्द्रों पर चेकिंग के नाम पर कुछ असहज परिस्थितियों का सामना करना पड़ा है। सांगली में छात्राओं की चेकिंग के दौरान खुले में ही कपड़े बदलने के लिये कहा गया। (Girl Checking In NEET Exam 2023)

बताया जा रहा है कि अब मामला का संज्ञान लेते हुए नीट की परीक्षा आयोजित करने वाली NTA (नेशनल टेस्टिंग एजेंसी) ने ऐसी कुछ शिकायतें मिलने के बाद जाँच शुरु कर दी है। हालाँकि अभी तक कोई NTA की ओर से कोई ऐसा आधिकारिक बयान नहीं आया है। (Girl Checking In NEET Exam 2023)

मीडिया रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि पश्चिम बंगाल में भी ऐसी ही घटना की सूचना मिली थी, जहाँ पर कुछ छात्राओं को परीक्षा केन्द्र पर ही कपड़े बदलने के लिये कहा गया था। कुछ छात्राओं का आरोप है कि उन्हें कपड़े उतारने को कहा गया और उनके कपड़ों के अन्दर भो हाथ डालकर भी चेकिंग की गयी है।
यह भी पढ़ें- नहीं रुक रही दिल्ली मेट्रो में अश्लील हरकतें, एक बार फ़िर हुई मेट्रो में शर्मनाक हरकत की वीडियो वायरलIndecent Act Again In Delhi Metro

You may also like...