ग़रीब लड़की को मिला गहनों से भरा बैग, मालिक को लौटाकर की ईमानदारी की मिसाल पेश-Girl returned the found jewelry bag to the owner
मध्य प्रदेश:
मध्य प्रदेश के रायसेन जनपद की एक ग़रीब लड़की रीना की ईमानदारी की चर्चा दूर-दूर तक हो रही है। दरअसल 13 वर्षीय लड़की रीना को स्कूल से लौटते समय गहनों से भरा एक बैग मिला था। इसकी जानकारी रीना ने अपने पिता मंगल सिंह परिहार को दी जो कि एक मजदूर हैं। जब बैग को खोलकर देखा गया तो उसमें लगभग 7 लाख रुपये के आभूषण (गहने) थे। लेकिन लाखों रुपये की रक़म के गहने देखकर भी इस मजदूर परिवार का ईमान नहीं डिगा और इस परिवार ने इस बैग को पुलिस को सौंप दिया। (Girl returned the found jewelry bag to the owner)
लड़की की ईमानदारी को देखते हुए जहाँ पुलिस ने रीना बच्ची को 1100 रुपये देकर सम्मानित किया तो वहीं गहनों के मालिक ने भी रीना को 51 हजार रुपये का नक़द इनाम भी दिया। यह लड़की रीना कक्षा 6 की छात्रा है और सरकारी स्कूल में पढ़ती है। रीना लड़की ने बताया कि “मैं हर दिन की तरह स्कूल से वह घर लौट रही थी तो उसे रास्ते मे एक बैग पड़ा मिला, मैं कुछ देर तक तो बैग लिए वही खड़ी रही कि शायद जिसका बैग गिरा है वह ढूंढता हुआ वापस आ जाये.. लेकिन काफ़ी देर तक कोई बैग लेने नहीं आया। इसके बाद बैग लेकर घर चली गई थी। (Girl returned the found jewelry bag to the owner)
गहने मिलने के बाद बैग मालिक यशपाल सिंह पटेल और उनकी बेटी बहुत ही ख़ुश हुई और पुलिस के सामने इन्होंने रीना लड़की को नये कपड़े दिलावाये और ईमानदारी के इनाम के तौर 51 हज़ार रुपये भी रीना को दिए। दरअसल रायसेन के उदयपुरा थाने में लड़की रीना के लिए एक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया था जिसमें शहर के कई प्रतिष्ठित लोग आये और सभी ने इस बच्ची और इसके परिवार की ईमानदारी की ख़ूब तारीफ़ की। (Girl returned the found jewelry bag to the owner)
यह भी पढ़ें- हिमाचल: ऊना में एक पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट होने से 6 लोगों की मौत और 15 घायल