Girl was alive in the coffin: जब मौत के 12 घण्टों बाद ताबूत से ज़िन्दा निकल आयी 3 साल की बच्ची, लेकिन इसके बाद जो हुआ वह बहुत बुरा था
Girl was alive in the coffin: जब मौत के 12 घण्टों बाद ताबूत से ज़िन्दा निकल आयी 3 साल की बच्ची, लेकिन इसके बाद जो हुआ वह बहुत बुरा था
मेक्सिको: Girl was alive in the coffin-
बिल्कुल सही बात है कि मौत और ज़िन्दगी तो बस अल्लाह, भगवान, अथवा गॉड के ही हाथ में है, नियति के इस नियम के आगे किसी मानव की एक नहीं चलती। इसी का एक उदाहरण देखने को मिला नार्थ अमेरिका के मेक्सिको देश में जहाँ एक मृत घोषित 3 वर्षीय बच्ची 12 घण्टों तक ताबूत में बन्द रहने के बाद ज़िन्दा निकल आयी।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार 3 वर्षीय कैमिलिया रोक्साना नाम की बच्ची के पेट में इंफेक्शन होने के चलते हॉस्पिटल ले जाया गया, लेकिन उपचार के दौरान चिकित्सकों ने बच्ची को मृत घोषित कर दिया और परिजन बच्ची को घर ले आये। लगभग 12 घण्टे बाद जब बच्ची को ताबूत में रखकर अन्तिम संस्कार की तैयारी चल रही थी। (Girl was alive in the coffin)
इसी बीच ताबूत में बच्ची के शरीर में कुछ हरकत सी आयी। जिसे माँ ने महसूस किया, लेकिन किसी ने उसकी बात पर विश्वास नहीं किया। कुछ देर बाद जब बच्ची की दादी ने ताबूत के शीशे पर भाप देखी तो पाया बच्ची की पुतलियां हरकत में थी। तभी बच्ची की रोने आवाज़ आयी तो आनन फानन में ताबूत खोला गया तो वास्तव में बच्ची ज़िन्दा थी। (Girl was alive in the coffin)
जिसके बाद परिजन बच्ची को तुरन्त हॉस्पिटल लेकर भागे, लेकिन तक़दीर का खेल देखिये कि बच्ची की फ़िर मौत हो गयी। बच्ची की माँ का कहना है कि “अगर बच्ची को तभी इलाज मिल गया होता जब उसने बच्ची के ज़िन्दा होने का अहसास जताते हुए लोगों को ताबूत खोलने के लिये कहा था उसकी बेटी उनके साथ ज़िन्दा होती। (Girl was alive in the coffin)