Girlfriend Murdered Her Lover In Plamu: शादी से इनकार करने पर प्रेमिका ने प्रेमी को कुल्हाड़ी से काटकर कर दी हत्या, कहा ‘अगर मेरा नहीं तो और किसी का भी नहीं होने दूँगी’
पलामू: Girlfriend Murdered Her Lover In Plamu- एक सनसनीखेज़ ख़बर झारखण्ड के पलामू जनपद से सामने आयी है, जहाँ पाटन थानाक्षेत्र में शादी से इनकार करने पर एक प्रेमिका ने अपने प्रेमी की यह कहते हुए कुल्हाड़ी से काटकर हत्या कर दी कि ‘अगर मेरा नहीं हो सकता तो किसी का भी नहीं होने दूँगी”।
पुलिस ने आरोपी युवती को गिरफ़्तार कर कर लिया है।पुलिस ने हत्या में प्रयोग की गयी कुल्हाड़ी और रक्त से सनी महिला की सलवार और कमीज़ भी बरामद कर ली है। पुलिस का कहना है कि इस आरोपी 20 वर्षीय युवती ने इस हत्या को उस समय अन्जाम दिया जब उसका प्रेमी सो रहा था। (Girlfriend Murdered Her Lover In Plamu)
मीडिया रिपोर्ट्स अनुसार युवती और युवक काफ़ी समय से रिलेशनशिप में रह रहे थे। आरोपी युवती का नाम अंजली बताया जा रहा है, जबकि मृतक युवक की पहचान 24 वर्षीय के धर्मेन्द्र ओराँव के रूप में हुई है। आरोपी युवती पिछले काफ़ी समय से युवक से शादी करने की सोच रही थी, लेकिन धर्मेन्द्र इनकार कर रहा था। (Girlfriend Murdered Her Lover In Plamu)
जब युवती को लगा कि युवक उससे शादी नहीं करेगा तो युवती अंजलि ने युवक धर्मेन्द्र की हत्या का प्लान बना लिया। इसी प्लानिंग के तहत अंजली ने शनिवार को युवक धर्मेन्द्र को झाड़ियों से घिरे एक सुनसान जगह पर बुलाया, और जब कुछ समय बाद बातचीत करने के बाद युवक को नींद आ गयी तो महिला ने सोते हुए प्रेमी की कुल्हाड़ी से काटकर हत्या कर दी। (Girlfriend Murdered Her Lover In Plamu)
प्रेमी की हत्या करने के बाद युवती अंजलि ने युवक के शव को झाड़ियों में छुपा दिया, ताकि किसी को शव दिखायी न लगे, घटना को अंजाम देकर युवती मौक़े से फ़रार हो गयी। लेकिन किसी व्यक्ति को झाड़ियों में पड़ा शव दिखायी दिया और देखते ही लोगों की भीड़ इकट्ठी हो गयी। (Girlfriend Murdered Her Lover In Plamu)
ग्रामीणों ने इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी और सूचना मिलते ही पुलिस मौक़े पर पहुँची और बारीकी से घटना का जायज़ा लिया। इसके बाद पुलिस ने इस मामले का 48 घण्टों में ही आरोपी महिला को गिरफ़्तार कराते हुए मामले का ख़ुलासा कर दिया है।
ये भी पढ़ें- बांग्लादेश में ढाका के पास हुआ भीषण ट्रेन हादसा, 15 लोगों की मौत की ख़बर, आपस में टकराई 2 ट्रेनें