Goldman Pankaj Parakh Arrested: 4 किलो की सोने की शर्ट पहनने वाला व्यक्ति 22 करोड़ रुपये के घोटाले में हुआ गिरफ़्तार गया, महाराष्ट्र के नासिक का एक बड़ा उद्यमी है यह व्यक्ति

Goldman Pankaj Parakh Arrested: 4 किलो की सोने की शर्ट पहनने वाला व्यक्ति 22 करोड़ रुपये के घोटाले में हुआ गिरफ़्तार गया, महाराष्ट्र के नासिक का एक बड़ा उद्यमी है यह व्यक्ति

 

 

नासिक (महाराष्ट्र): (5 फरवरी 2023)Goldman Pankaj Parakh Arrested: 4 किलोग्राम सोने की शर्ट पहनकर गिनीज बुक ऑफ रिकॉर्ड्स बनाकर सुर्खियों में आये नासिक के एक बड़े उद्यमी पंकज पारेख को नासिक पुलिस ने 22 करोड़ रुपये के घोटाले में गिरफ़्तार कर लिया है।

Goldman Pankaj Parakh Arrested
Goldman Pankaj Parakh Arrested

यह वही पंकज पारेख हैं जिन्होंने 1.30 करोड़ रुपये की सोने की शर्ट पहनकर गिनीज बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में अपना नाम दर्ज कराया था। ‘गोल्ड मैन’ पंकज पारेख को नासिक पुलिस के वित्तीय अपराध विभाग ने वित्तीय घोटाला लगभग 22 करोड़ रुपये के एक वित्तीय घोटाले के आरोपों में हिरासत में लिया गया है। (Goldman Pankaj Parakh Arrested)

मीडिया रिपोर्ट्स अनुसार गोल्ड मैन पंकज पारेख पर बैंक के प्रशासक व सहायक निबन्धक प्रताप पड़वी ने सुभाष चन्द्र पारेख क्रेडिट यूनियन के 17 निदेशक मण्डल के विरुद्ध 21 करोड़ 16 लाख रुपये की धोखाधड़ी करने के मामले में एक परिवाद दर्ज कराया था। (Goldman Pankaj Parakh Arrested)

जानकारी के लिये बता दें कि घोटाले का आरोपी पंकज पारेख नासिक का एक बड़ा उद्यमी है जो कि ‘सेनापति तात्या टोपे’ शिक्षा प्रसारण बोर्ड के अध्यक्ष और ‘श्री सुभाष चन्द्र पारेख क्रेडिट यूनियन के भी संस्थापक हैं। इसके अलावा पंकज पारेख येवला नगर परिषद के उपाध्यक्ष भी हैं। (Goldman Pankaj Parakh Arrested)
(Desh Duniya Today)

Author: Farhad Pundir(Farmat)