Gonda Crime News: विगत 18 सितम्बर को गाँव के बाहर गन्ने के खेत में 22 महीने की मासूम बच्ची का शव मिला तो इलाक़े में सनसनी फ़ैल गयी। लेकिन इस घटना को किसने अन्जाम दिया इसका पता नहीं चल पा रहा था लेकिन अब…
गोंडा (उत्तर प्रदेश): Gonda Crime News- और किसी मामले में भारत विश्वगुरु हो न हो..लेकिन अंधविश्वास में विश्वगुरु में गुरु है, तभी तो रोज़ अंधविश्वास के चलते न जाने कितनी हत्यायें और बलात्कार होते हैं। अफ़सोस होता है कि आज के वैज्ञानिक दौर में भी हमारे भारत के बहुत से लोग अंधविश्वास के अंधेरे में जी रहे हैं। सिर्फ़ अनपढ़ ही नहीं, बहुत से पढ़े लिखे लोग भी इस अंधविश्वास की चपेट में हैं।
ऐसी ही अंधविश्वास की एक ख़बर सामने आयी है उत्तर प्रदेश के गोंडा जनपद से जहाँ एक दंपत्ति बेटे की चाह में इतना अंधा हो गया कि तान्त्रिक के कहने पर पड़ोस की एक 22 महीने की मासूम बच्ची की जान ले ली। हालाँकि पुलिस इस मामले में एक तांत्रिक व उसकी पत्नी समेत 4 आरोपियों को गिरफ़्तार कर लिया है। (Gonda Crime News)
बता दें कि यह शर्मनाक मामला उत्तर प्रदेश के गोंडा जनपद के खोडारे थानाक्षेत्र के गाँव केशव नगर का है। यहाँ तंत्र-मंत्र व बेटे की चाहत ने एक दंपत्ति को इंसान से हैवान बना दिया। अंधविश्वास के अंधेरे में गुम इस क्रूर दंपत्ति ने अपनी गोद भरने की अंधी चाहत में बच्ची की बलि देकर पड़ोसियों की गोद सूनी कर दी। (Gonda Crime News)
जब विगत 18 सितम्बर को गाँव के बाहर गन्ने के खेत में 22 महीने की मासूम बच्ची का शव मिला तो इलाक़े में सनसनी फ़ैल गयी। लेकिन इस घटना को किसने अन्जाम दिया इसका पता नहीं चल पा रहा था। लेकिन अपराध कभी छुपता नहीं, और अब आरोपी पुलिस की गिरफ़्त में हैं। (Gonda Crime News)
बता दें कि 22 महीने की मासूम बच्ची जो कि विगत 16 सितम्बर अचानक घर से ग़ायब हो गयी थी दो दिन बाद यानि 18 सितम्बर को बच्ची का शव गाँव के बाहर सड़क के किनारे पड़ा मिला था। जब काफ़ी मशक्कत के बाद भी पुलिस को कोई सुराग नहीं मिला तो, गोंडा के पुलिस अधीक्षक अंकित मित्तल ने…..(Gonda Crime News)
CO क्राइम, CO मनकापुर, स्वाट टीम व सर्विलांस टीम को घटना के ख़ुलासे का निर्देश दिया। इसी बीच मामले की जाँच के दौरान पता चला कि बच्ची की हत्या अलगू नाम के व्यक्ति ने अपनी साली प्रियंका के कहने पर गयी थी। मुख्य आरोपियों ने तंत्र और झाड़फूंक कराने के लिये इसी गाँव के एक मँहगी नाम के एक तांत्रिक और उसकी पत्नी जोखना को 5 हज़ार दिये थे। (Gonda Crime News)
आरोपी अलगू तान्त्रिक द्वारा पड़ोस की बच्ची की बलि देने की बात कहने पर इतना पगला गया कि बेटे की चाह मे मासूम का गला दबाकर मौत के घाट उतार दिया। अब पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ़्तार कर लिया है। (Gonda Crime News)
ये भी पढ़ें- 9 दिनों से अरक्षण के लिये अनशन पर बैठे मनोज जरांगे ने शिंदे के मंत्रियों से बात करके अपना अनशन किया समाप्त, सरकार को दिया 2 माह का समय