Goods Train Derailed in Chandoli

Goods Train Derailed in Chandoli: यूपी के बिहार से सटे चंदौली में एक मालगाड़ी के 20 डिब्बे रेल पटरी से उतरे, रोहतास जनपद के कुंभऊ स्टेशन के पास हुआ हादसा

चंदौली : Goods Train Derailed in Chandoli-
उत्तर प्रदेश के बिहार से सटे चंदौली जनपद के कुंभऊ रेलवे स्टेशन के नज़दीक आज सवेरे एक मालगाड़ी के 20 डिब्बे ट्रैन की पटरी से उतर गये। जिसके बाद दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन गया-हावड़ा रेल रूट पर ट्रेनों का परिचालन प्रभावित हुआ है।

दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन गया रूट पर कई रेलगाड़ियों का आवागमन ठप्प हो गया है। फ़िलहाल रेल यातायात संचालन बहाली के लिये मालगाड़ी के बिखरे डिब्बों को पटरियों से हटाने का कार्य जारी है। इस हादसे के बाद दिल्ली-हावड़ा रेल मार्ग बाधित चल रहा है, और लगभग आधा दर्ज़न रेलगाड़ियां बीच रास्ते में ही रुकी हुई हैं।

राहत और बचाव कार्य मे कई टीमें जुट हुई हैं। हालांकि इस हादसे के चलते किसी जान हानि की कोई सूचना नहीं है। पटरियों से हटाकर ट्रेन यातायात बहाली के लिये कई रेस्क्यू टीमें युद्धस्तर पर कार्य करने में जुटी हुई हैं। इनपुट-ANI
यह भी पढ़ें- सहारनपुर के थाना बिहारीगढ़ क्षेत्र के जंगल में एक युवक और एक युवती के शव मिलने से सनसनीSaharanpur biharigadh News