Gopalganj Jail Prisoner News: क़ैदी के पेट से बिना ऑपरेशन के ही डॉक्टरों ने निकाला मोबाइल फ़ोन, जेल में छापेमारी के डर से क़ैदी ने निगल लिया था फ़ोन
Gopalganj Jail Prisoner News: क़ैदी के पेट से बिना ऑपरेशन के ही डॉक्टरों ने निकाला मोबाइल फ़ोन, जेल में छापेमारी के डर से क़ैदी ने निगल लिया था फ़ोन
गोपालगंज (बिहार): Gopalganj Jail Prisoner News- बिहार की गोपालगंज जेल में जिस क़ैदी ने छापेमारी के दौरान मोबाइल फ़ोन निगल गया था, डॉक्टरों ने बिना ऑपरेशन के ही पेट से मोबाइल फ़ोन निकालने में सफ़लता प्राप्त की है। इस सफ़लता के बाद डॉक्टर बिन्दे कुमार ने गैस्ट्रोलाजी विभाग और उनकी डॉक्टरों की टीम को इसके लिये बधाई दी है।
बता दें कि कई दिन पूर्व बिहार के गोपालगंज जेल में प्रशासन की छापेमारी के दौरान क़ैसर अली नाम के एक क़ैदी ने पकड़े जाने के डर से मोबाइल फ़ोन निगल गया था। जब मरीज के पेट में असहनीय दर्द की शिकायत हुई तो जेल प्रशासन ने मरीज को उपचार हेतु PMCH हॉस्पिटल भेजा गया जहाँ पर जाँच में युवक के पेट में मोबाइल फ़ोन होने की बात सामने आयी। (Gopalganj Jail Prisoner News)
PMCH हॉस्पिटल से जाँच के बाद क़ैदी युवक को IGIMS हॉस्पिटल के लिये रेफर किया गया। यहाँ युवक के पेट से मोबाइल फ़ोन बाहर निकालने के लिये गैस्ट्रोलाजी विभाग के डॉक्टर ए.के झा ने के एक टीम का गठन किया। इसके बाद डाक्टरों की टीम ने 40 मिनट की कड़ी मशक्कत के बाद बिना ऑपरेशन के ही फोन बाहर निकाल लिया गया। इससे पहले कहा जा रहा था कि ऑपरेशन करके फ़ोन निकाला जायेगा। (Gopalganj Jail Prisoner News)
डॉक्टर के अनुसार अब मरीज बिल्कुल ठीक है। और बिना ऑपरेशन के ही मरीज के पेट से मोबाइल फ़ोन निकाल लिया गया है। डॉक्टरों के इस सफ़ल प्रयास पर संस्थान के निदेशक डॉक्टर बिन्दे कुमार ने संस्थान के गैस्ट्रोलाजी विभाग के वरिष्ठ प्राध्यापक डॉक्टर आशीष झा और उनकी टीम को बधाई दी है। (Gopalganj Jail Prisoner News)
इस सम्बंध में डॉक्टरों की इस टीम का नेतृत्व कर रहे डॉक्टर आशीष झा का कहना है कि “यह मोबाइल फ़ोन लगभग 3 इंच का है जो कि मरीज के पेट के निचले हिस्से तक आ गया था। अगर यह फ़ोन थोड़ा और समय तक पेट में रह जाता तो जानलेवा भी साबित हो सकता था। क्यूँकि तीसरे दिन से मोबाइल फ़ोन की बैट्री में रिसाव या विस्फ़ोट भी हो सकता था।
यह भी पढ़ें- अजब-ग़ज़ब: यूपी के बस्ती ज़िले में एक माँ की कोख में ही प्रेगनेंट हो गया 5 माह का भ्रूण, जाँच के दौरान हैरान रह गये डॉक्टर भी