Gopalganj Jail-Prisoner Swallowed Phone: अजब-ग़ज़ब: क़ैदी ने पकड़े जाने के डर से निगल लिया मोबाइल फ़ोन, पेट दर्द की शिकायत होने पर जाँच में हुआ यह हैरान कर देने वाला ख़ुलासा

Gopalganj Jail-Prisoner Swallowed Phone: अजब-ग़ज़ब: क़ैदी ने पकड़े जाने के डर से निगल लिया मोबाइल फ़ोन, पेट दर्द की शिकायत होने पर जाँच में हुआ यह हैरान कर देने वाला ख़ुलासा

 

 

गोपालगंज (बिहार): Gopalganj Jail-Prisoner Swallowed Phone- एक हैरान कर देने वाली ख़बर बिहार के गोपालगंज से, जहाँ जेल में एक क़ैदी ने मोबाईल रखने के जुर्म में पकड़े जाने के डर से मोबाईल फ़ोन ही निगल लिया। जेल प्रशासन को इसका पता तब चला जब क़ैदी के पेट में असहनीय दर्द हुआ और उसे उपचार के लिये हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया।Gopalganj Jail-Prisoner Swallowed Phone

गोपालगंज के सदर हॉस्पिटल में इमरजेंसी वार्ड में जब क़ैसर अली नाम के क़ैदी को दर्द में कोई आराम ही नहीं मिल पा रहा था तो चिकित्सकों ने क़ैदी का एक्सरे कराया, एक्सरे रिपोर्ट में जो आया उसे देखकर चिकित्सक हतप्रभ रह गये, क्योंकि एक्सरे साफ़ दिख रहा है कि पेट दर्द से पीड़ित क़ैदी के पेट में मोबाईल फ़ोन है। (Gopalganj Jail-Prisoner Swallowed Phone)

इसके बाद चिकित्सकों ने क़ैदी क़ैसर अली से पूछताछ की तो उसने बताया कि “जेल प्रशासन के डर से उसने मोबाइल फ़ोन निगल गया था। जिसके बाद उसके पेट में दर्द होना शुरु हो गया।” लेकिन अब चिकित्सक इस क़ैदी के ऑपरेशन करके पेट में से मोबाईल फ़ोन निकालने के लिये सदर हॉस्पिटल में एक मेडिकल बोर्ड का गठन किया है। (Gopalganj Jail-Prisoner Swallowed Phone)Gopalganj Jail-Prisoner Swallowed Phone

उधर जेल में क़ैदी के पेट में मोबाईल फ़ोन मिलने की इस घटना के बाद जेल की सुरक्षा व्यवस्था पर प्रश्नचिन्ह लग गया है कि आख़िर इतनी जाँच और सुरक्षा के बीच क़ैदी तक आख़िर मोबाईल फ़ोन पहुँचा कैसे? (Gopalganj Jail-Prisoner Swallowed Phone)
यह भी पढ़ें- इज़राइल ने सीरिया की राजधानी डमस्कस पर किया मिसाइल से हमला, सीरिया के 15 नागरिकों की मौतIsrael Missile Attack On Syria

You may also like...