Gorakhpur Crime News: यूपी के गोरखपुर में बेटे ने पिता की हत्या कर शव को सूटकेस में भरकर गली में फेंका, क़िस्तों पर ली गयी मोटरसाइकिल बनी हत्या की वजह

Gorakhpur Crime News: यूपी के गोरखपुर में बेटे ने पिता की हत्या कर शव को सूटकेस में भरकर गली में फेंका, क़िस्तों पर ली गयी मोटरसाइकिल बनी हत्या की वजह

 

 

गोरखपुर: Gorakhpur Crime News- उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में एक बड़ा ही सनसनीखेज़ हत्याकाण्ड सामने आया है। गोरखपुर के तिवारीपुर के सूर्यकुण्ड क्षेत्र में प्रिंस नाम के एक व्यक्ति ने अपने ही पिता को बड़ी बेरहमी से पहले सिर पर सिल का बट्टा (पत्थर) मारा फिर आरी से काटकर हत्या कर दी।Gorakhpur Crime News

मीडिया रिपोर्ट्स अनुसार, इस सम्बंध में गोरखपुर एसपी सिटी के. के. बिश्नोई को प्रशान्त नाम के एक व्यक्ति द्वारा अपने पिता की हत्या होने की सूचना दी थी। प्रशान्त को अपने ही बड़े भाई प्रिंस पर पिता की हत्या करने का शक था। जब पुलिस ने प्रिंस से पूछताछ की तो उसने पैसों के चलते अपने पिता की हत्या करने की बात क़ुबूल कर ली। पुलिस ने हत्यारोपी प्रिंस को गिरफ़्तार कर लिया गया है। (Gorakhpur Crime News)

पुलिस ने बताया कि हत्यारोपी प्रिंस ने लगभग डेढ़ वर्ष पूर्व एक हीरो स्प्लेंडर मोटरसाइकिल फाइनेंस पर ख़रीदी थी। मोटरसाइकिल पर इंडसइंड बैंक से फ़ाइनेंस कराया गया था। कुछ किस्तें तो भर दी गई लेकिन उसके बाद बैंक की मासिक किश्तें बक़ाया थी। इस बीच प्रिंस ने 4 माह पूर्व पड़ोसी से मोटरसाइकिल गिरवी रखकर 40 हज़ार रुपये क़र्ज़ लिया था। (Gorakhpur Crime News)

जब कुछ दिन पूर्व प्रिंस को बैंक की 6 किश्तें भरनी थी तो उसने अपने पिता से रुपये माँगे थे, लेकिन पिता ने पैसा देने से इनकार कर दिया था। इसके बाद प्रिंस ने मोटरसाइकिल गिरवी रखकर बैंक की क़िस्तें भर दी, लेकिन अब मोटरसाइकिल छुड़ाने के लिये प्रिंस को पैसों की ज़रूरत पड़ी। बताया जा रहा है कि इसी बात को लेकर प्रिंस और उसके पिता के बीच नाराज़गी चल रही थी। (Gorakhpur Crime News)

बताया जा रहा है कि प्रिंस का होली के दिन अपनी पत्नी से झगड़ा भी हुआ था, जिसके बाद पत्नी अपने 5 वर्षीय बेटे को लेकर अपने मायके चली गयी थी। कल (शनिवार) को जब प्रिंस का छोटा भाई अपने काम पर निकल गया तो प्रिंस ने अपने पिता की हत्या करने को घटना को अन्जाम दे दिया। (Gorakhpur Crime News)

प्रिंस ने अपने पिता के शव के 2 टुकड़े कर सूटकेस में भरकर पास की ही एक गली में छुपा दिया। जब रात को प्रिंस का छोटा भाई और दूसरे परिजन घर लौटे तो उन्होंने घर में पिता को घर में न पाकर उनके बारे में प्रिंस से पूछा तो वह कुछ आनाकानी सी करने लगा। घर वालों को किसी अनहोनी होने का शक हुआ तो उन्होंने पिता मुरली मधुर की तलाश शुरु की। (Gorakhpur Crime News)

इसी बीच परिजनों को गली में एक सूटकेस नज़र आया, जब परिजनों ने सूटकेस को खोलकर देखा तो सभी के होश उड़ गये। सूटकेस में 2 टुकड़ों में बँटी पिता मुरली मधुर की लाश पड़ी थी। यह वीभत्स मन्ज़र देखकर परिवार में कोहराम मच गया। परिजनों का रोना सुनकर आसपास के लोगों की भीड़ मौक़े पर इकट्ठा हो गयी। इसी बीच किसी ने पुलिस को घटना की सूचना दे दी। (Gorakhpur Crime News)
यह भी पढ़ें- अब इज़रायल में देश की जनता हुई प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू की कट्टरपंथी सरकार के ख़िलाफ़, 1 लाख से अधिक संख्या में लोग उतरे सड़कों परAnti Government Protests In Israel

You may also like...