Gorakhpur Elephant News: यूपी के गोरखपुर में बीजेपी विधायक के हाथी ने कई लोगों को रौंदा, एक बच्ची और 2 महिलाओं सहित 3 की हुई मौत

Gorakhpur Elephant News: यूपी के गोरखपुर में बीजेपी विधायक के हाथी ने कई लोगों को रौंदा, एक बच्ची और 2 महिलाओं सहित 3 की हुई मौत

 

 

गोरखपुर: Gorakhpur Elephant News- उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में गुरुवार को भाजपा विधायक विपिन सिंह के हाथी ने 3 लोगों की जान ले ली। हाथी को कलश यात्रा की शोभा बढ़ाने के लिए बुलाया गया था, लेकिन यात्रा निकालने से पहले ही हाथी भड़क गया और उसने कई लोगों को रौंद दिया।Gorakhpur Elephant News

मीडिया रिपोर्ट्स अनुसार यह घटना गोरखपुर के चिलुआताल क्षेत्र के मोहम्मदपुर माफ़ी गाँव की है। यहाँ 3 लोगों की जान लेने वाला हाथी बीजेपी विधायक विपिन सिंह का है। बताया जा रहा है कि इस हाथी को कलश यात्रा के दौरान यात्रा की शोभा बढ़ाने के लिये बुलाया गया था। लेकिन इससे कि पहले यात्रा हो, यात्रा की तैयारी से पहले ही हाथी भड़क गया, और लोगों को रौंदता हुआ चला गया। (Gorakhpur Elephant News)

इस दौरान मची भगदड़ में बिगड़े हाथी ने कई लोगों को रौंदा जिनमें से 3 लोगों की मौत गयी, और कई लोग बुरी तरह से घायल भी हो गये। मीडिया रिपोर्ट्स अनुसार हालांकि अभी तक मौतों के आंकड़ों की कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। लेकिन मीडिया में आ रही ख़बरों के अनुसार इस घटना में 3 लोगों की मौत हो गयी। (Gorakhpur Elephant News)

घटना के संबंध में ग्रामीणों ने बताया कि यहाँ कलश यात्रा निकाले जाने से पहले पंडाल में यज्ञ की प्रक्रिया चल रही थी, और इस अवसर पर यहाँ हज़ारों की संख्या में लोग जमा हुए थे। इस दौरान जहाँ कुछ लोग हाथी के साथ फ़ोटो लेने और बेवजह से हाथी के साथ छेड़खानी कर रहे थे तो हाथी बिगड़ गया। हाथी ने पूजा कर रही 2 महिलाओं को अपनी सूँड में लपेटकर पटक दिया। (Gorakhpur Elephant News)

कौशल्या देवी नाम की महिला की गोद में 4 वर्षीय उसकी नाती कृष्णा को भी बिगड़ैल हाथी ने अपने पाँव से कुचल दिया। इस घटना में 4 वर्षीय बच्ची कृष्णा, 50 वर्षीय कौशल्या देवी और 55 वर्षीय कान्ति देवी की मौक़े पर ही मौत हो गयी। तुरन्त हादसे की सूचना पुलिस और वन विभाग को दी गयी। (Gorakhpur Elephant News)

ग्रामीण राजेश मौर्य ने कहा कि गांव के लोग महावत से बार-बार हाथी को दूर ले जाने के लिए बोल रहे थे, लेकिन वह गांव वालों की बात सुनने को तैयार नहीं था। क्योंकि महिलाएं हाथी का पूजन कर उसे चढ़ावा चढ़ा रही थी। हाथी के पास भीड़ बढ़ती जा रही थी जिसकी वजह से हाथी भड़क गया। (Gorakhpur Elephant News)

बता दें कि हाथी का नाम प्रसाद है। वह गोरखपुर भाजपा विधायक विपिन सिंह का हाथी है। विपिन सिंह गोरखपुर की ग्रामीण सीट से लगातार दूसरी बार विधायक बने हैं। इससे पहले भी 13 जनवरी 2020 को इसी हाथी ने अपने ही महावत शब्बीर को पटक कर मार डाला था। (Gorakhpur Elephant News)
यह भी पढें- यूपी के बाँदा में VHP और बजरंग दल के लोगों ने मस्जिद में की तोड़फोड़ और सड़क जाम कर लगाये जय श्रीराम के नारेBanda Masjid Controversy News

You may also like...