Government Cautious About Corona: दुनिया में फ़िर से कोरोना के बढ़ते मामलों के मद्देनज़र पीएम मोदी की उच्चस्तरीय बैठक के बाद सरकार का बड़ा फ़ैसला
नई दिल्ली: Government Cautious About Corona- दुनिया में फ़िर से बढ़ते कोरोना के मामलों को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज एक उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक ली। प्रधानमंत्री मोदी की ये बैठक आज लगभग 2 घंटों तक चली। बैठक की शुरुआत में कोरोना की स्थिति को लेकर भारत के स्वास्थ्य मंत्रालय ने ब्रीफिंग की।
स्वास्थ्य मंत्रालय की ब्रीफिंग के बाद स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने कोविड 19 पर भारत, चीन सहित दूसरे देशों की स्थिति का आंकलन करते हुए स्थिति में अंतर पर चर्चा हुई। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद मोदी ने देश में कोविड की मौजूदा और संभावित स्थिति के संबंध में स्वास्थ्य मंत्रालय की तैयारियों को लेकर पूछा।
अब माना जा रहा है कि दुनिया में कोविड के बढ़ते मामलों की संभावनाओं को लेकर फ़िर से पहले की तरह कोविड गाइडलाइंस के दिशा निर्देश जारी किये जा सकते हैं। अर्थात देश में फ़िर से एक बार फ़िर मास्क लगाने और दो ग़ज़ की दूरी रखने जैसा दौर लौटकर आ सकता है।
इससे पूर्व बुधवार को केन्द्रीय स्वास्थ्य मन्त्री मनसुख मांडविया ने चीन और अमेरिका सहित कई अन्य देशों में तेज़ी से कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर एक आवश्यक समीक्षा बैठक की थी। जिसमें केन्द्रीय स्वास्थ्य मन्त्री ने नागरिकों को कोविड संक्रमण से बचाव के नियमों का पालन सुनिश्चित करने और भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर मास्क पहनने व कोविड टीकाकरण को निरन्तर जारी रखने की सलाह भी दी थी।यह भी पढ़ें- दुनिया में फ़िर से कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने उच्चस्तरीय मीटिंग का अधिकारियों को दिये आवश्यक निर्देश