सरकार नीलाम करेगी BSNL और MTNL की 970 करोड़ रुपये की सम्पत्तियां-government-will-auction-properties-of-bsnl-and-mtnl-worth-rs-970-crore
नई दिल्ली:
government-will-auction-properties-of-bsnl-and-mtnl-worth-rs-970-crore- केन्द्र सरकार अब BSNL और MTNL की लगभग 970 करोड़ की सम्पत्तियों को बेचने के लिए सूचीबद्ध किया है।
निवेश व सार्वजनिक सम्पत्ति प्रबन्धन विभाग की वेबसाइट पर अपलोड किए गए दस्तावेज़ों के मुताबिक़ केन्द्र सरकार ने सार्वजनिक क्षेत्र की BSNL और MTNL दूरसंचार कम्पनियों की अचल सम्पत्तियों को लगभग 970 करोड़ रुपये के आरक्षित मूल्य पर बिक्री के लिए सूचीबद्ध किया है।
BSNL की सम्पत्तियां चण्डीगढ़, हैदराबाद, कोलकाता और भावनगर में हैं जिनकी बिक्री के लिए आरक्षित मूल्य 660 करोड़ रुपये है। वहीँ निवेश व सार्वजनिक सम्पत्ति प्रबन्धन विभाग की वेबसाइट पर मुम्बई के गोरेगाँव के वसारी हिल स्थित MTNL सम्पत्तियों को लगभग 310 करोड़ रुपये के आरक्षित मूल्य पर बिक्री के लिए सूचीबद्ध किया है। इसी प्रकार ओशिवारा में स्थित MTNL के 20 फ्लैटों को भी कम्पनी की परिसंपत्ति मौद्रिकरण योजना के भाग के रूप में बिक्री हेतु रखा गया है जिनका आरक्षित मूल्य 52.26 लाख रुपये से लेकर 1.59 करोड़ रुपये के क़रीब है।
(PTI की के अनुसार) BSNL अध्यक्ष और प्रबंधक निदेशक पी.के पुरवार ने पीटीआई को बताया कि “यह BSNL और MTNL में परिसंपत्ति मौद्रिकरण का पहला चरण है, इसमें BSNL की 660 करोड़ रुपये की सम्पत्तियों व MTNL की 310 करोड़ रुपये की संपत्तियों के लिए बोलियां (ई-निलामी) आमंत्रित की गई हैं और हम इस पूरी प्रक्रिया को डेढ़ महीने के अन्दर पूरा करने की योजना बना रहे हैं।”
उन्होंने कहा कि “हम परिसंपत्ति मौद्रिकरण के लिए बाज़ार की मांग के अनुरूप आगे बढ़ेंगे, MTNL की संपत्तियों की नीलामी 14 दिसंबर को होगी।”
संपत्ति का यह मौद्रीकरण MTNL और BSNL के लिए 69000 करोड़ रुपये की उस पुनरोद्धार योजना का भाग है जिसे सरकार ने अक्टूबर-2019 में स्वीकृति दी थी।
ये भी पढ़ें- दक्षिण भारत बारिश का क़हर, अब तक 28 लोगों की मौत