अब कोई भी मंत्रालय नहीं करेगा WhatsApp और Instagram पर ऑफिशियल जानकारी शेयर-केंद्र ने जारी की एडवाइजरी-Govt advisory for Ministries on WhatsApp,Instagram
नई दिल्ली:
केन्द्र सरकार ने साइबर सुरक्षा की दृष्टिगत सभी मंत्रालयों को एक एडवाइजरी जारी करते हुए कहा है कि “कोई भी मंत्रालय क्लासीफाइड अथवा सेंसटिव जानकारियों को WhatsApp या Instagram जैसे सोशल ऐप्स के माध्यम से साझा न करें।” Govt advisory for Ministries on WhatsApp,Instagram
केन्द्र सरकार ने देश की सुरक्षा एजेंसियों के उस रिपोर्ट के बाद सभी मंत्रालयों को यह एडवाइज़री जारी करते हुए कहा गया है कि “अधिकतर मोबाईल ऐप्स के सर्वर विदेशों में ही स्थित हैं और ऐसे में कोई भी कांफिडेंटियल जानकारी मोबाईल ऐप्स के माध्यम से शेयर करने से देश की सुरक्षा को ख़तरा उत्पन्न हो सकता है व कुछ संवेदनशील जानकारियां अपने देश के बाहर जा सकती हैं।”Govt advisory for Ministries on WhatsApp,Instagram
वर्चुअल मीटिंग्स से सम्बंध में भी सुरक्षा एजेंसियों ने आशंका जताई है कि “वर्चुअल कांफ्रेंस के दौरान होने वाली जानकारियों के भी लीक होने का ख़तरा है। ऐसे में सिर्फ़ NIC द्वारा सुझाये गए ऐप्स का ही प्रयोग किया जाये।” सरकार ने स्मार्टफोंस व स्मार्टवॉच को लेकर के भी गाईडलाइन जारी की गई है। इस गाईडलाइन में कहा गया है कि “ऐसी कॉन्फिडेंशियल मीटिंग्स के दौरान अधिकारी स्मार्टफोन व स्मार्ट वॉच को मीटिंग रूम से बाहर रखकर ही आये। Govt advisory for Ministries on WhatsApp, Instagram
यह भी पढ़ें- एक नेता जो बनाना चाहते हैं 100 बार चुनाव हारने का रिकॉर्ड, अब तक हार चुके हैं 93 चुनाव