Good News:1-अब देश में GRAIN ATM से पैसों की तरह लोग निकाल सकेंगे अनाज भी, 2-भारत के इस राज्य में पायलट प्रोजेक्ट के रूम में लगाये गये ग्रेन एटीएम
GRAIN ATM: अब देश में ATM से पैसों की तरह लोग निकाल सकेंगे अनाज भी, भारत के इस राज्य में पायलट प्रोजेक्ट के रूम में लगाये गये ग्रेन एटीएम
न्यूज़ डेस्क: GRAIN ATM
भारत के उड़ीसा राज्य में सरकार अब खाद्य वितरण प्रणाली को अधिक सरल और पारदर्शी बनाने के लिये आधुनिक तकनीकी का प्रयोग करते हुए राशन कार्ड धारकों के लिये ग्रेन एटीएम यानी अनाज की ऑटो टेलरिंग मशीन लगाने जा रही है। ओडिशा देश का का ऐसा पहला राज्य और ओडिशा राज्य का भुवनेश्वर ऐसा पहला शहर होगा,जहाँ पर पायलट प्रोजेक्ट के रूम में इसकी शुरुआत हो रही है।
भुवनेश्वर के बाद ओडिशा सरकार जल्द ही पूरे राज्य में प्रत्येक राशन डिपो पर ग्रेन एटीएम (GRAIN ATM) के माध्यम से ठीक उसी प्रकार राशन उपलब्ध कराने की तैयारी कर रही है, जिस प्रकार लोग ATM से कहीं से भी पैसा निकाल लेते हैं। इसके लिये राशनकार्ड धारकों को ग्रेन एटीएम में आधार नम्बर और राशन कार्ड नम्बर डालना होगा, इसके बाद ग्रेन एटीएम (GRAIN ATM) से अनाज निकल जाता है।
ग्रेन एटीएम (GRAIN ATM) से राशन लेने के लिये ओडिशा में राशनकार्ड धारकों को एक विशेष ATM कार्ड उपलब्ध करायें जायेंगे। और यें ग्रेन एटीएम मशीनें पूरी तरह से टच स्क्रीन पर आधारित होंगी। साथ ही इन ग्रेन एटीएम मशीनों में बायोमेट्रिक फंक्शन्स की सुविधा उपलब्ध होगी।
देश दुनिया टुडे के व्हाट्सएप्प ग्रुप से जुड़ने के लिये इस लिंक पर क्लिक करें।