GST Raids In UP: यूपी में GST की छापेमारी से सभी जगह दुकानदारों,व्यापारियों में अफ़रातफ़री, विरोध में सड़कों पर उतरे व्यापारी
GST Raids In UP: यूपी में GST की छापेमारी से सभी जगह दुकानदारों,व्यापारियों में अफ़रातफ़री, विरोध में सड़कों पर उतरे व्यापारी
यूपी: GST Raids In UP- यूपी में आजकल प्रदेश भर में GST (वस्तु एवं सेवा कर) विभाग की अलग-अलग ज़ोन की टीमों ने व्यापक स्तर पर छापेमारी शुरु किया हुआ है। इन टीमों द्वारा GST चोरी करने अथवा इसमें गड़बड़ी करने वाले व्यापारियों के ठिकानों पर दबिशें देकर दस्तावेज़ों की पड़ताल की जा रही है। इस छापेमारी के चलते दुकानदारों और व्यापारियों में अफ़रातफ़री की स्थित हो गयी है।
GST विभाग की इस छापेमारी से जहाँ एक ओर प्रदेश भर में बड़े पैमाने पर GST चोरी के खुलासे हो रहे है तो वहीं दूसरी ओर व्यापारियों और कारोबारियों ने विरोध प्रदर्शन भी आरम्भ कर दिये हैं। उत्तर प्रदेश के ललितपुर जनपद के व्यापारियों ने तो राज्यमन्त्री मनोहर लाल पंथ का घेराव तक कर दिया है। इसी तरह यूपी के ही फ़िरोज़ाबाद, औरैया, झाँसी और महोबा जनपदों में व्यापारियों द्वारा विरोध प्रदर्शन की ख़बरें आ रही हैं। (GST Raids In UP)
GST विभाग की इस छापेमारी को देखते हुए अन्य स्थानों के साथ सहारनपुर में भी रविवार को शहर और गाँव देहात क्षेत्र के कई बज़ारों में सन्नाटा पसरा देखा गया गया है। व्यापारी और क़ारोबारी इस छापेमारी के डर से अपने अपने व्यापार प्रतिष्ठान बन्द करके ग़ायब हो गये हैं। (GST Raids In UP)
व्यापारियों और दुकानदारों का आरोप है कि GST विभाग की इस छापेमारी का ख़ामियाज़ा ईमानदार व्यापारियों को भी भुगतना पड़ रहा है। छापेमारी करने पहुँच रही टीमें हर दुकानदार और व्यापार प्रतिष्ठानों में कुछ तक़नीकी कमियां निकालकर भारी जुर्माना वसूल रही है, यहाँ तक कि व्यापार प्रतिष्ठानों को सीज़ तक करने की भी धमकियां दी जा रही है। (GST Raids In UP)
उत्तर प्रदेश में नगर निकाय चुनावों से ठीक पहले आरंभ हुई GST विभाग की इस बड़ी कार्यवाही का पूरे प्रदेश में विरोध शुरु हो गया है। इस कार्यवाही को लेकर एक ओर जहाँ दुकानदार और व्यापारी सरकार के विरुद्ध एकजुट होते रहें हैं तो वहीं विपक्ष भी इस अवसर को भुनाने में कोई कसर नहीं कसर छोड़ने के मूड में दिख रहा है। जिससे व्यक्त की जा रही है कि इस छापेमारी का सीधा असर आगामी नगर निकाय चुनावों में पड़ सकता है। (GST Raids In UP)
उत्तर प्रदेश में GST विभाग की इस बड़ी कार्यवाही को लेकर प्रदेश के पूर्व सीएम और समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने प्रदेश सरकार व भाजपा पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि “उत्तर प्रदेश के सभी व्यापारिक संगठनों को संयुक्त रूप से GST की इस पक्षपातपूर्ण छापेमारी का पुरज़ोर विरोध करना चाहिये, और वे प्रदेश के व्यापारिक संगठनों की इस मुश्किल घड़ी में उनके साथ हैं।
यह भी पढ़ें- सहारनपुर मंडलायुक्त एम. लोकेश ने PM-WANI योजना के अन्तर्गत शाकुम्भरी सिद्धपीठ पर हाईस्पीड WiFi सेवा का किया उद्घाटन