GST Will Be Applicable On Electricity Bills: केन्द्र सरकार देने जा रही है बिजली उपभोक्ताओं को एक बड़ा झटका, अब बिजली के बिलों पर भी सरकार लगाने जा रही है GST
GST Will Be Applicable On Electricity Bills: केन्द्र सरकार देने जा रही है बिजली उपभोक्ताओं को एक बड़ा झटका, अब बिजली के बिलों पर भी सरकार लगाने जा रही है GST
नई दिल्ली: GST Will Be Applicable On Electricity Bills- जब से केन्द्र में बीजेपी की मोदी सरकार आयी है तब से देश में आम नागरिकों की कमाई और रोज़गार तो घट गये लेकिन मँहगाई ने बहुत तरक़्क़ी की है। रही सही कसर GST का बढ़ता विस्तार पूरी कर रहा है। क्योंकि अभी तक जिन वस्तुओं पर GST नहीं था उन्हें भी सरकार GST के दायरे में ला रही है।
अब इसी क्रम में केन्द्र सरकार बिजली उपभोक्ताओं से भी GST वसूलने की तैयारी कर रही है, क्योंकि अभी तक बिजली उपभोक्ताओं के बिलों पर GST नहीं लग रही है, तब भी कई प्रकार के कर लगकर बिजली इतनी मँहगी है कि उपभोक्ताओं को बिजली के बिलों का भुगतान करने में पसीने छूट जाते हैं। (GST Will Be Applicable On Electricity Bills)
लेकिन जैसे उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने बिजली कम्पनियों द्वारा की गयी 13% और बिजली मँहगी करने की माँग को अपनी स्वीकृति दे दी है उससे विशेषकर उत्तर प्रदेश के विद्युत उपभोक्ताओं को मँहगी बिजली का करंट लगने ही जा रहा था कि अब ऊपर से केन्द्र सरकार द्वारा बिजली के बिलों पर GST लगाने की तैयारी कर रही है। (GST Will Be Applicable On Electricity Bills)
मीडिया रिपोर्ट्स अनुसार हालाँकि केन्द्र सरकार द्वारा इसकी शुरुआत कॉमर्शियल व इंडस्ट्रीज़ के उपभोक्ताओं से करने जा रही है, संभवतः केन्द्र सरकार घरेलू बिजली उपभोक्ताओं को तो बख़्शने वाली नहीं है। हालांकि इस मामले में उत्तर प्रदेश राज्य विद्युत उपभोक्ता परिषद द्वारा प्रधानमंत्री मोदी को पत्र लिखकर हस्तक्षेप की माँग की गयी है। (GST Will Be Applicable On Electricity Bills)
विदित हो कि अभी तक बिजली उपभोक्ताओं के बिल GST के दायरे से बाहर ही हैं, GST भले ही न हों लेकिन अन्य कर लागू हैं। लेकिन अब केन्द्र सरकार अपने GST कलेक्शन में और बढ़ोतरी करने के लिये बिजली उपभोक्ताओं के बिलों पर भी GST लगाने लगाने की योजना बना रही है। (GST Will Be Applicable On Electricity Bills)
इस योजना को अन्तिम रूप देने से पूर्व केन्द्र राज्यों की राय भी जानने का प्रयास कर रहा है। इसके लिये केन्द्रीय ऊर्जा मन्त्री आर.के सिंह ने हाल ही में (विगत बुधवार) को राज्यों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की। लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स अनुसार उत्तर प्रदेश को छोड़कर बाक़ी अधिकतर राज्यों द्वारा इसका विरोध किया गया। विरोध वाले राज्यों का कहना है कि GST लगाने से बिजली और भी मँहगी हो जायेगी। (GST Will Be Applicable On Electricity Bills)
मीडिया रिपोर्ट्स अनुसार उत्तर प्रदेश सरकार ने बिजली उपभोक्ताओं पर GST लगाने के फ़ैसले पर अपनी सहमति देते हुए मात्र किसान उपभोक्ताओं को इससे बाहर रखने का सुझाव दिया गया है। वहीं विरोध करने वाले राज्यों का कहना है कि पहले ही बिजली उपभोक्ताओं से 5% से लेकर 7.5 प्रतिशत तक इलेक्ट्रिसिटी ड्यूटी के रूप में उपभोक्ताओं से बिल मूल्य से अतिरिक्त पैसा वसूला जा रहा है। [Courtesy: जागरण]