Gujarat Navsari Road Accident: गुजरात के नवसारी में हुई एक भीषण सड़क दुर्घटना में 9 लोगों की मौत और 30 घायल, कार और बस के बीच हुई भिड़ंत

Gujarat Navsari Road Accident: गुजरात के नवसारी में हुई एक भीषण सड़क दुर्घटना में 9 लोगों की मौत और 30 घायल, कार और बस के बीच हुई भिड़ंत

 

 

Gujarat Navsari Road Accident गुजरात के नवसारी जनपद में आज (शनिवार) सुबह एक बस और कार के बीच हुई ज़बरदस्त भिड़ंत में 9 लोगों की मौत हो गयी है और 30 लोग घायल हो गये। मीडिया रिपोर्ट्स अनुसार एक ग़लत साइड पर दौड़ रही तेज़ रफ़्तार फॉर्च्यूनर द्वारा सामने से अपनी सही साइड में आ रही बस को टक्कर मारने के चलते यह दुर्घटना हुई।Gujarat Navsari Road Accident

इस भीषण हादसे में बस में सवार एक यात्री सहित फॉर्च्यूनर कार में सवार सभी 8 लोगों की मौत हो गयी। कार में सवार सभी 8 लोग अंकलेश्वर की ‘प्रो लाइफ़ केमो फार्मा’ के कर्मचारी बताये जा रहे हैं। इस हादसे के चलते बस चालक को हार्ट अटैक होना बताया जा रहा है। जानकारी के अनुसार यह दर्दनाक हादसा गुजरात के नवसारी जनपद में राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-48 पर गाँव वेसमा के समीप हुआ है। (Gujarat Navsari Road Accident)

हादसे की सूचना मिलने पर पुलिस ने घटनास्थल पर पहुँचकर दोनों क्षतिग्रस्त वाहनों में फंसे यात्रियों को बाहर निकाला। नवसारी पुलिस ने फॉर्च्यूनर से मृतकों के शवों को निकालकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया गया है। यह टक्कर इतनी भीषण थी कि पुलिस को शवों को निकालने के लिये कार को गैस कटर से काटकर शवों को बाहर निकालना पड़ा। (Gujarat Navsari Road Accident)

मीडिया रिपोर्ट्स में नवसारी पुलिस के हवाले से बताया जा रहा है कि एक यात्रियों से भरी निजी बस अहमदाबाद से शताब्दी समारोह देखकर वलसाड लौट रही थी। वहीं दूसरी ओर एक फॉर्च्यूनर कार जिसमें 8 लोग सवार थे, वलसाड के रास्ते भरूच की ओर जा रही थी। कार अचानक डिवाइडर के पार रॉन्ग साइड में चली गयी जो कि दूसरी ओर से आ रही निजी बस से टकरा गयी। (Gujarat Navsari Road Accident)

नवसारी पुलिस के अनुसार प्रथम जाँच पड़ताल में पता चला है कि अचानक कार के बस से टकराने के बाद बस ड्राइवर को दिल का दौरा पड़ गया था। बस ड्राइवर को पहले ही से दिल की बीमारी बतायी जा रही है। पुलिस के अनुसार हादसे में घायल सभी लोगों को नवसारी के एक निजी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। (Gujarat Navsari Road Accident)
यह भी पढ़ें- भारतीय क्रिकेटर ऋषभ पन्तभीषण कार दुर्घटना में बुरी तरह घायल, दिल्ली से घर लौटते हुए हादसाCricketer Rishabh Pant Accident

Author: Farhad Pundir(Farmat)