Gujarat Riots Poster Boy Viral Video: गुजरात दंगे के पोस्टर बॉय अशोक मोची का मोदी विरोधी वीडियो हुआ वायरल,कहा मोदी और गुजरात मॉडल ग़रीब, दलित और मुस्लिमों के लिये बिल्कुल बेकार
Gujarat Riots Poster Boy Viral Video: गुजरात दंगे के पोस्टर बॉय अशोक मोची का मोदी विरोधी वीडियो हुआ वायरल,कहा मोदी और गुजरात मॉडल ग़रीब, दलित और मुस्लिमों के लिये बिल्कुल बेकार
गुजरात: Gujarat Riots Poster Boy Viral Video-Ashok Mochi- वर्ष-2002 के गुजरात दंगे के दौरान हर अख़बार और मैगज़ीन के फ्रंट पेज दिखने वाले गुजरात दंगे के पोस्टर बॉय अशोक मोची का अब एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वे बीजेपी और नरेन्द्र मोदी के गुजरात मॉडल की बखिया उधेड़ते हुए दिख रहे हैं।
यह अशोक मोची वह व्यक्ति है जिसकी आप गुजरात दंगे की अधिकांश तस्वीरों में एक हाथ में लोहे की राड लिए खड़ा है और तस्वीर के बैकग्राउंड में दंगे का भयावह मन्ज़र दिखाई दे रहा है। गुजरात दंगे के समय इस अशोक मोची ने दंगे में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया था। और हर न्यूज़ मैगज़ीन और हर अख़बार में ख़ूब सुर्खियां बटोरी थी। क्योंकि अशोक मोची की इस तस्वीर ने हमलारों के रूप में पूरी दुनिया में पहचान बनाई थी।
लेकिन उसके कुछ दिन बाद इस मशहूर पोस्टर बॉय को अपराध बोध की अनुभूति हुई और इसका हृदय परिवर्तन हो गया। लेकिन अब यह गुजरात दंगे का आइकॉन अशोक मोची उस विचारधारा की गुमनामी के अंधेरे में रहकर आज दाने-दाने को मोहताज है, और अब वह कथित रूप से बीजेपी और मोदी की कार्यशैली से बहुत खिन्न है। (Gujarat Riots Poster Boy Viral Video)
अब जब गुजरात में विधानसभा का चुनाव हो रहा है तो अशोक मोची एक बार फ़िर से चर्चाओं में आ गया है। अशोक मोची का इस बार चर्चा में रहने का कारण गुजरात सरकार के संबंध में दिये गये एक बयान को लेकर है। और इसका यह वीडियो आजकल काफ़ी वायरल हो रहा है। (Gujarat Riots Poster Boy Viral Video)
दरअसल गुजरात दंगे के पोस्टर बॉय अशोक मोची एक वायरल वीडियो में गुजरात बीजेपी और नरेन्द्र के संबंध में कह रहे हैं कि “यह गुजरात मॉडल ग़रीबों, दलितों और मुस्लिमों के लिये बिल्कुल बेकार है।यहाँ युवाओं के लिये नौकरी नहीं है, गुजरात में तो रोबोट राज है..सब कुछ दिल्ली से ही कंट्रोल होता है। जनता को कोई फ़ायदा नहीं हो रहा है, मेंहगाई इतनी है कि गुज़ारा भी नहीं हो पा रहा है।”
अशोक मोची का कहना है कि “मोदी और गुजरात मॉडल अडानी, अम्बानी, जाति वादियों और भ्रष्टाचारियों के अच्छा होगा लेकिन पीड़ितों, ग़रीबों, दलितों और मुसलमानों के लिये अच्छा नहीं है। (Gujarat Riots Poster Boy Viral Video)
देखिये अब क्या कहना है गुजरात दंगे पोस्टर बॉय अशोक मोची का?
गुजरात दंगे के दौरान की अशोक मोची की यह तस्वीर तो याद होगी – सुनिए अब क्या कह रहे हैं – गुजरात मॉडल पर
चरणचुंबकों और अन्ध्भक्तों, नफ़रत से किसी का भला नहीं होता
संभल जाओ pic.twitter.com/UZ5DDgSulq
— Supriya Shrinate (@SupriyaShrinate) November 21, 2022
यह भी पढ़ें- निगम चुनाव जीते तो ‘मेरठ’ का नाम बदलकर ‘नाथूराम गोडसे नगर’ रखेंगे, अखिल भारत हिन्दू महासभा ने किया ऐलान