Gujrat Fake Currency: सूरत में एम्बुलेंस से 25 करोड़ रुपये की नक़ली करेंसी बरामद, शूटिंग के लिये किया जा रहा था नक़ली करेंसी का प्रयोग
Gujrat Fake currency: सूरत में एम्बुलेंस से 25 करोड़ रुपये की नक़ली करेंसी बरामद, शूटिंग के लिये किया जा रहा था नक़ली करेंसी का प्रयोग
सूरत: Gujrat Fake Currency- गुजरात के सूरत में पुलिस द्वारा एक एम्बुलेंस से 25 करोड़ रुपये की एक बड़ी नक़ली करेंसी बरामद होने का मामला सामने आया है। यहाँ एक एंबुलेंस के माध्यम से 2-2 हज़ार रुपये के नकली नोटों को इधर से उधर पहुँचाया जा रहा था।
मीडिया रिपोर्ट्स अनुसार सूरत पुलिस ने नक़ली करेंसी की सूचना के बाद हाई-वे परनकली नोटों से भरी एक एंबुलेंस को पकड़ने के लिये अपना बिछाते हुए हाई-वे पर स्थित शिव शक्ति होटल के समीप ट्रैफिक जाम लगाकर एक एंबुलेंस को रोका तो एंबुलेंस का पिछला दरवाज़ा खोलने पर मरीज़ के बजाये एम्बुलेंस में 6 डिब्बे मिले जिसमें 2-2 हज़ार रुपये के कुल 1290 नोटों के बंडल मिले। जो कि 25 करोड़ 80 लाख रुपये है।
एंबुलेंस से बरामद हुए यें 2-2 हज़ार रुपये के नोट नॉर्मली देखने में तो बिल्कुल असली 2 हज़ार के नोट जैसे लग रहे हैं, लेकिन ध्यान से देखने पर ही पता चलता है कि इन नक़ली नोटों पर ‘रिज़र्व बैंकऑफ इंडिया’ के स्थान पर ‘रिवर्स बैंक ऑफ इंडिया’ लिखा हुआ हैं। (Gujrat Fake Currency)
बताया जा रहा है कि यें नक़ली नोट सिनेमा शूटिंग के लिये प्रयोग हो रहे थे। हालांकि अभी पुलिस द्वारा एम्बुलेंस के चालक से इस मामले में पूछताछ की जा रही है। इस गोरखधंधे में कौन-कौन लोग शामिल हैं? यह तो पुलिस के ख़ुलासे के बाद ही पता चल पायेगा। (Gujrat Fake currency)
यह भी पढ़ें- यूपी सरकार अब मदरसों में बढ़ाने जा रही है पढ़ाई का एक और अतिरिक्त घण्टा, अब 6 घण्टों तक की होगी मदरसा टीचरों की ड्यूटी