Gujrat Lunawada Accident: गुजरात के लुुनावड़ा में हुए एक सड़क हादसे में 8 यात्रियों की मौत और 22 घायल, शादी में जा रहा था लोगों से भरा टेंपो
Gujrat Lunawada Accident: गुजरात के लुुनावड़ा में हुए एक सड़क हादसे में 8 यात्रियों की मौत और 22 घायल, शादी में जा रहा था लोगों से भरा टेंपो
महिसागर: Gujrat Lunawada Accident: एक बुरी ख़बर गुजरात के महिसागर जनपद से, जहाँ लूनावाड़ा के समीप एक शादी के कार्यक्रम में जा रहे टेंपो के गड्ढे में पलट जाने के चलते 8 यात्रियों की मौत हो गयी जबकि 22 लोग घायल हो गये।
घायलों को उपचार हेतु गोधरा के सिविल हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। हादसे की सूचना मिलते ही आसपास के लोगों को लोग घटनास्थल पर पहुँचे और राहत-बचाव के कार्य में जुट गये। (Gujrat Lunawada Accident)
लोगों ने हादसे की सूचना पुलिस को दी, पुलिस ने मौक़े पर पहुँचकर लोगों की मदद से पहले घायलों को उपचार हेतु हॉस्पिटल भिजवाया और मृतकों का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम हेतु भिजवाया।
यह भी पढ़ें- कानपुर माँ-बेटी अग्निकांड पर ‘यूपी में का बा’ गाने वाली मशहूर सिंगर नेहा सिंह राठौर को पुलिस ने भेजा नोटिस, 3 दिन में देना होगा जवाब