Gunman Arrested In Malda School: कक्षा में घुसककर छात्रों को तमंचा दिखाकर बंधक बनाने का प्रयास करने वाला व्यक्ति हुआ गिरफ़्तार

Gunman Arrested In Malda School: कक्षा में घुसककर छात्रों को तमंचा दिखाकर बंधक बनाने का प्रयास करने वाला व्यक्ति हुआ गिरफ़्तार

 

 

 

मालदा: Gunman Arrested In Malda School: पश्चिम बंगाल के मालदा जनपद के मुचिया आँचल चन्द्रमोहन हाई स्कूल की क्लास में बुधवार को एक तमंचाधारी व्यक्ति घुस गया। इस व्यक्ति ने कक्षा में छात्रों को बंधक बनाने का प्रयास किया लेकिन सूचना मिलने के बाद सही समय पर पहुँची पुलिस ने व्यक्ति को गिरफ़्तार कर बच्चों को बचा लिया।Gunman Arrested In Malda School

घटना के संबंध में मालदा के एसपी प्रदीप कुमार यादव ने कहा कि “हमारे पास सूचना आयी थी कि स्कूल में कोई बाहरी व्यक्ति घुस गया है जिसके पास हथियार भी हैं। बाद में पता चला कि उसकी अपनी पत्नी व बच्चों को लेकर कोई समस्या है, जिसको लेकर व्यक्ति ने ऐसा किया है।” मीडिया रिपोर्ट्स अनुसार आरोपी की पहचान देब बल्लभ के रूप में हुई। (Gunman Arrested In Malda School)

मीडिया रिपोर्ट्स में एक अन्य वरिष्ठ पुलिस अधिकारी के हवाले बताया जा रहा है कि वह व्यक्ति स्कूल की कक्षा में घुस गया था, उसके हाथ में बन्दूक (तमंचा) था और वह छात्रों और शिक्षकों को कथित तौर पर गोली मारने की धमकी दे रहा था। (Gunman Arrested In Malda School)

वह व्यक्ति कह रहा था कि ‘अगर कोई उसे गोली मारेगा तो वह गोली चला देगा। आरोपी के क़ब्ज़े से तमंचा, चाकू और तरल पदार्थ युक्त दो बोतलें बरामद हुई हैं।
यह भी पढ़ें- छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में फ़िर एक बड़े नक्सली हमले में सेना के 10 जवानों सहित 11 की मौत हो गयी

You may also like...