Press "Enter" to skip to content

Gurugram Advocate Held In Sword Brandhishing: गुरुग्राम में रामनवमी जुलूस में मस्जिद के पास तलवारें लहराने के मामले में हिन्दुत्वादी अधिवक्ता गिरफ़्तार

Last updated on 2023-07-20

Gurugram Advocate Held In Sword Brandhishing: गुरुग्राम में रामनवमी जुलूस में मस्जिद के पास तलवारें लहराने के मामले में हिन्दुत्वादी अधिवक्ता गिरफ़्तार

 

 

 

गुरुग्राम: Gurugram Advocate Held In Sword Brandhishing-हरियाणा के गुरुग्राम में एक मस्जिद के पास रामनवमी जुलूस में तलवारें लहरवाने के मामले में बुधवार को एक हिन्दुत्वादी वकील कुलभूषण भारद्वाज को गिरफ़्तार कर लिया गया है।Gurugram Advocate Held In Sword Brandhishing

हालाँकि गुरुग्राम ज़िला बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष कुलभूषण भारद्वाज को बाद में कोर्ट ने ज़मानत दे दी है। लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स में गुरुग्राम पुलिस के हवाले से बताया जा रहा है कि कुलभूषण भारद्वाज को आज (बृहस्पतिवार) फ़िर कोर्ट में पेश किया जायेगा। (Gurugram Advocate Held In Sword Brandhishing)

उधर हिन्दुत्वादी वकील कुलभूषण भारद्वाज की अरेस्टिंग के बाद उनके कुछ समर्थकों द्वारा सिटी पुलिस थाना के बाहर खूब हँगामा काटते हुए ‘जय श्री राम’-‘जय श्री राम’ के नारे लगाये और उन्हें रिहा करने की माँग की गयी। (Gurugram Advocate Held In Sword Brandhishing)

विदित हो कि गुरुग्राम में विभिन्न हिन्दू संगठनों ने राम नवमी के अवसर पर विगत 2 अप्रैल को सदर बाज़ार क्षेत्र के निकट सेक्टर-5 से डाकख़ाना चौक तक राम नवमी शोभा यात्रा निकाली थी। पुलिस के अनुसार जब यह राम नवमी यात्रा सदर बाज़ार के समीप एक मस्जिद के पास से गुज़र रही थी तो कुछ लोगों ने यहाँ रूककर तलवारें लहरायी थी। (Gurugram Advocate Held In Sword Brandhishing)

गुरुग्राम पुलिस ने सोशल मीडिया पर वायरल हुई वीडियो देखने के बाद मामले में स्वत: ही संज्ञान लेते हुए IPC (भारतीय दण्ड संहिता) की विभिन्न धाराओं के तहत एक प्राथमिकी दर्ज की थी, जिसकी जाँच की जा रही थी। जाँच में पुलिस ने एडवोकेट कुलभूषण भारद्वाज को दोषी पाते हुए अरेस्ट कर लिया था।
यह भी पढ़ें- गुरुग्राम में रामनवमी जुलूस में मस्जिद के पास तलवारें लहराने के मामले में हिन्दुत्वादी अधिवक्ता गिरफ़्तार