Gurugram Road Accident 6 Died: गुरुग्राम-पलवल मार्ग पर बर्थडे पार्टी से लौट रहे 6 दोस्तों की सड़क हादसे में मौत, कार और डम्पर के बीच हुई भिड़ंत

Gurugram Road Accident 6 Died: गुरुग्राम-पलवल मार्ग पर बर्थडे पार्टी से लौट रहे 6 दोस्तों की सड़क हादसे में मौत, कार और डम्पर के बीच हुई भिड़ंत

 

 

गुरुग्राम: Gurugram Road Accident 6 Died- गुरुग्राम-मार्ग पर आज बर्थडे पार्टी से कार द्वारा लौट रहे 6 दोस्तों की एक सड़क हादसे में मौत हो गयी। बताया जा रहा है कि कार को एक डंपर ने ज़बरदस्त टक्कर मार दी, टक्कर लगने के बाद कार डम्पर के अगले पहियों के बीच फंस गयी और डम्पर ड्राइवर ने भी डम्पर रोकने के बजाये और तेज़ गति से भगा लिया।

Gurugram Road Accident 6 Diedडम्पर के पहियों के बीच फंसी हुई कार लगभग 100 मीटर तक घिसटती रही जिसके चलते कार के भी परखचे उड़ गये और कार में सवार सभी 6 दोस्तों की भी मौत हो गयी। इस घटना के बाद डम्पर चालक मौक़े से फ़रार हो गया। सभी मृतक युवक दोस्त थे और पलवल के जवाहर नगर कैंप के रहने वाले बताये जा रहे हैं। (Gurugram Road Accident 6 Died)

मृतक सभी 6 दोस्त गुरुग्राम से पलवल जा रहे थे। घटना की सूचना पाकर मौक़े पर पहुँची पुलिस ने सभी शवों को कार से बाहर निकाला। पुलिस के अनुसार मृतकों की पहचान जवाहर नगर कैंप निवासी 18 वर्षीय विशाल सेठी, 27 वर्षीय पुनीत, 27 वर्षीय बलजीत, 26 वर्षीय जतिन, 28 वर्षीय संदीप और 29 वर्षीय आकाश बनाम नोनी के रूप में हुई है। (Gurugram Road Accident 6 Died)

मीडिया रिपोर्ट्स में थाना धौज प्रभारी इंस्पेक्टर सतीश डागर के हवाले से बताया जा रहा है कि सूचना मिलने के कुछ देर बाद ही वे घटनास्थल पर पहुँच गये थे। कार बहुत बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो चुकी थी, और उसमें 6 युवक भी बुरी तरह फँसे हुए थे। पुलिस ने गैस कटर की सहायता से कार को काटकर युवकों को बाहर निकाला और तुरन्त हॉस्पिटल पहुँचाया, लेकिन चिकित्सिकों ने सभी को मृत घोषित कर दिया। (Gurugram Road Accident 6 Died)

वही मृतक युवकों के परिजनों ने बताया कि यें सभी युवक दोस्त बर्थडे पार्टी में जाने की बात कहकर घर से निकले थे। गुरुवार को इनके एक दोस्त रिंकू का जन्मदिन था। दोस्त चाहते थे कि सभी लोग गुरुग्राम में ही पार्टी करें, लेकिन रिंकू ने गुरुग्राम जाने से मना कर दिया। और सभी ने पलवल में ही केक मंगाकर पार्टी की। इसके बाद सभी दोस्त कार से गुरुग्राम के लिए निकल गये थे। (Gurugram Road Accident 6 Died)
यह भी पढ़ें- ऑस्ट्रेलिया में ‘मोदी आतंकी, हिन्दू क़ौम आतंकी’ और ‘ख़ालिस्तान ज़िंदाबाद’ के नारे लिखे गये दीवारों पर, और वहाँ के लक्ष्मी नारायण मन्दिर पर हुआ हमलाAnti Hindu-Modi Slogans in Australia

You may also like...