Gurugram Sad News: गुरुग्राम में तेज़ गति में चल रहा ओवरलोड ट्रक कार के ऊपर पलटा, एक महिला सहित 4 की मौत

Gurugram Sad News: गुरुग्राम में तेज़ गति में चल रहा ओवरलोड ट्रक कार के ऊपर पलटा, एक महिला सहित 4 की मौत

दिल्ली/एनसीआर: Gurugram Sad News-
एनसीआर में आज दिल्ली जयपुर हाइ-वे पर एक तेज़ गति में आ रहा ओवरलोडेड ट्रक कार पर पलटने के चलते एक महिला सहित 4 लोगों की मौत हो गई, जबकि 2 गम्भीर रूप से घायल लोगों का अभी उपचार चल रहा है।

पुलिस के अनुसार नोएडा की एक कम्पनी में कार्य करने वाले 4 युवक और 2 युवतियां इनाेवा कार में राजस्थान के उदयपुर घूमने गये थे। आज (मंगलवार) सुबह 4:00 बजे के आसपास लौटते समय जब उनकी गाड़ी बिलासपुर पहुँची तो एक तेज़ गति के ओवरलोडेड ट्रक को इनोवा कार द्वारा ओवरटेक करते समय ट्रक कार पर पलट गया। (Gurugram Sad News)

हादसे की सूचना पर घटनास्थल पर पहुँची पुलिस ने 4 घायलों को तुरन्त अस्पताल भेजा गया, जिन में से 2 की हस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गयी। पुलिस मामले की जाँच में जुटी है। हादसे का शिकार हुए लोग दिल्ली, ग़ाज़ियाबाद और मेरठ निवासी वाले बताये जा रहे हैं। (Gurugram Sad News)
यह भी पढ़ें-  जिन लोगों का देश की आज़ादी में रत्तीभर भी योगदान नहीं हैं, वे आज हमें देशद्रोही बता रहें हैं-‘मौलाना अरशद मदनी’Deoband News

You may also like...