Gurugram Woman’s Body Found in Suitcase: गुरुग्राम में सड़क पर पड़े एक सूटकेस को बार बार सूँघ रहे थे कुत्ते, जब पुलिस ने सूटकेस खोला तो रह गयी दंग
Gurugram Woman’s Body Found in Suitcase: गुरुग्राम में सड़क पर पड़े एक सूटकेस को बार बार सूँघ रहे थे कुत्ते, जब पुलिस ने सूटकेस खोला तो रह गयी दंग
गुरुग्राम: Gurugram Woman’s Body Found in Suitcase- दिल्ली से सटे हरियाणा के गुरुग्राम में इफको चौक के नज़दीक सोमवार की शाम को लोग उस समय दंग रह गये जब पुलिस ने सड़क पर पड़े एक लावारिस सूटकेस खोला तो उसमें से एक महिला की लाश बरामद हुई।
मीडिया रिपोर्ट्स अनुसार मृतका की अभी तक पहचान नहीं हुई है। इस संबंध में पुलिस का मानना है कि किसी दूसरे स्थान पर हत्या करने के बाद ही इस महिला के शव को यहाँ ठिकाने लगाया गया है, लेकिन पुलिस इस मामले की गहनता से जाँच करने में जुटी है। (Gurugram Woman’s Body Found in Suitcase)
स्थानीय मीडिया अनुसार गुरुग्राम के इफ्को चौक के नज़दीक एक बड़ा सा सूटकेस पड़ा हुआ था, जिसे आसपास के लावारिस कुत्ते बार बार आकर सूंघते दिखाई दिये। लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी तो थाना सेक्टर-18 की पुलिस तुरन्त मौक़े पर पहुँची और किसी विस्फोटक की आशंका के तहत सूटकेस की घेराबन्दी की। (Gurugram Woman’s Body Found in Suitcase)
इस मौक़े पर पुलिस ने आसपास से लोगों को दूर हटा दिया। मौक़े पर पुलिस ने बम निरोधी दस्ते को भी बुला लिया गया गया, जब सूटकेस को खोला गया तो उसमें महिला का शव बरामद हुआ। शव के अलावा सूटकेस में महिला के कुछ कपड़े भी रखे हुए थे। (Gurugram Woman’s Body Found in Suitcase)
पुलिस ने फिलहाल महिला के शव को मोर्चरी में रखवा दिया है, अभी तक शव की पहचान नहीं हो पायी है। इस मामले में सेक्टर-18 थाना पुलिस का कहना है “मृतक महिला की आयु करीब 30 वर्ष है। अभीपुलिस आसपास के क्षेत्र में लगे सीसीटीवी फुटेज़ को देख रही है, जिससे पता चल सके कि यह सूटकेस कौन रखकर गया है।
यह भी पढ़ें- विश्व हिन्दू परिषद महासचिव की हरियाणा में मौलवियों को धमकी कहा ‘मौलवियों अपना सामान पैक करो और जाओ वरना मानेसर के लोग तुम्हें नहीं छोड़ेंगे