Gwalior 16 Buffaloes Died: मध्यप्रदेश के ग्वालियर में आसमानी बिजली गिरने से एक साथ 16 भैंसों की मौत, गाँव में छाया शोक
Gwalior 16 Buffaloes Died: मध्यप्रदेश के ग्वालियर में आसमानी बिजली गिरने से एक साथ 16 भैंसों की मौत, गाँव में छाया शोक
ग्वालियर: Gwalior 16 Buffaloes Died-
मध्यप्रदेश के ग्वालियर में आसमानी बिजली (तड़ित) गिरने से एक साथ जंगल में चारा चर रही 16 भैंसों की मौत हो गयी है। यह घटना ग्वालियर के पनीहार थानाक्षेत्र के आमा गाँव की है।
जानकारी के मुताबिक़ जब आमा गाँव निवासी 3 अलग-अलग परिवारों की 16 भैंसे जंगल में घास चर रही थी, तो इस दौरान अचानक घास चरते हुए भैंसों के इस झुण्ड पर आसमानी बिजली गयी। जिसके चलते 16 भैसों की तत्काल ही मौक़े पर मौत हो गयी। (Gwalior 16 Buffaloes Died)
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इस हादसे में मारी गयी सभी 16 भैसों के शवों को जंगल से उठा लिया गया है। वहीं मृत भैंसों के मालिकों ने ज़िला प्रशासन और राज्य सरकार से प्राकृतिक आपदा के अन्तर्गत मुआवज़ा उपलब्ध कराने की माँग की है। (Gwalior 16 Buffaloes Died)
यह भी पढ़ें- सहारनपुर के रामपुर मनिहारान के गाँव मदनुकी में बिजली के तार की चपेट में आने से 3 मजदूरों की मौत, एक गम्भीर